उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक रिजोर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का मालिक के बेटे ने मर्डर कर उसकी लाश को चिल्ला नहर में फेंक दिया। आरोपी भाजपा नेता के पुत्र पुलकित आर्य के इस कृत्य के बाद उसके रिजोर्ट को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया।
करीब एक सप्ताह पहले ऋषिकेश के भाजपा नेता विनोद आर्य के रिजोर्ट में अंकिता भंडारी का मर्डर हुआ था जिसका राज आरोपी नेता पुत्र पुलकित ने बयानों में खोला था। उसके लाश को नहर में ठिकाने लगाने के बयान के बाद चिल्ला नहर में शव की तलाश शुरू हुई और आज अंकिता की लाश को नहर से निकाला गया। शव की मृतक के भाई ने शिनाख्त की। वहीं, आर्य के रिजोर्ट को भी बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई की गई। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर रिजोर्ट के बुलडोजर के गिराने और अंकिता के शव की बरामदगी की जानकारी दी है।
Leave a Reply