हमीदिया अस्पताल में शुरू होगा आईवीएफ सेंटर, गरीब दंपत्तियों को मिलेगा कम खर्च में इलाज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल के नवीन भवन में आईवीएफ सेंटर शुरू किया जायेगा। इसका सीधा लाभ प्रदेश के गरीब निःसंतान दंपत्तियों को मिलेगा। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नवीन भवन में स्थानांतरित हुए सुल्तानिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान यह घोषणा की।

मंत्री ने हमीदिया अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हमीदिया अस्पताल में स्थानांतरित किये गये सुल्तानिया अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में आईवीएफ सेंटर शुरू किया जायेगा। इस सेंटर के माध्यम से प्रदेश के गरीब निःसंतान दंपत्तियों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के शासकीय चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर में पहली बार ऐसा कदम उठाया जा रहा है। आईवीएफ सेंटर हेतु बजट का प्रावधान कर स्थान का चिन्हांकन कर दिया गया है। सेंटर की स्थापना में लगभग 4 माह का समय लगेगा।

आईवीएफ सेंटर के लिये चिकित्सकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
सारंग ने कहा कि हमीदिया अस्पताल में लगभग 2000 फिट की जगह में आईवीएफ लेब बनाई जायेगी। इसके लिये चिकित्सकों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ को अलग से प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे सेंटर पर आने वाले गरीब निःसंतान दंपत्तियों का उचित उपचार सुनिश्चित हो सकेगा।

गरीब निःसंतान दपत्तियों को कम खर्च में मिलेगा इलाज
मंत्री सारंग ने कहा कि आईवीएफ की प्रक्रिया में प्रायवेट अस्पतालों में लाखों का व्यय होता है। ऐसे में प्रदेश के गरीब दंपती जो संतान सुख से वंचित होते हैं, उन्हें हमीदिया अस्पताल में आईवीएफ के जरिए ये सुख जल्द ही मिल पायेगा। इसके लिए आईवीएफ लैब में शोध के साथ इलाज भी किया जायेगा। ऐसी महिलाएं जो मां नहीं बन पा रही हैं। वह कम खर्च में जांच कराकर इस सुविधा का लाभ ले सकती हैं।

हमीदिया अस्पताल परिसर में लगाये जायेंगे साइनेज
हमीदिया अस्पताल के नवीन भवन में स्थानांतरित हुए सुल्तानिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के पंजीयन केंद्र पर आयी महिला मरीजों से पंजीयन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान महिला द्वारा पंजीयन में देरी की बात कही गई। जिसपर सारंग ने अस्पताल परिसर में मरीजों की सुविधा हेतु साइनेज लगाने के निर्देश दिये।

मंत्री सारंग ने की मरीजों के परिजनों से बात
मंत्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नवीन भवन में भर्ती मरीजों के परिजनों से बातचीत की और मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर्स द्वारा दी जा रही सेवा एवं समय पर जांच की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली, जिस पर पालकों ने संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान मंत्री सारंग ने प्री एंड पोस्ट ऑपरेटिव वॉर्ड के बाहर मरीज के परिजनों की बैठक व्यवस्था को लेकर बेंच में वृद्धि करने के भी निर्देश दिये।

वार्ड के बाहर लगेगा ऑन ड्यूटी डॉक्टर का चार्ट
मंत्री श्री सारंग ने प्रसूति विभाग में मरीजों की सुविधा हेतु वॉर्ड के बाहर ऑन ड्यूटी डॉक्टर का चार्ट लगाने के भी निर्देश दिया। इसी के साथ वॉर्ड में भर्ती मरीजों को दिये जाने वाले प्रिस्क्रिप्शन की जानकारी भी एचआईएमएस सिस्टम में फीड करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद राय, हमीदिया अस्पताल अधिक्षक डॉ. अशीष गोहिया, पीआईयू के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today