-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
सूबेदारगंज-सिकंदराबाद के बीच 29 सितंबर से स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए सूबेदारगंज-सिकंदराबाद के बीच 29 सितंबर से 28 अक्टूबर तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों को पांच-पांच ट्रिप चलाया जाएगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के बीना, भोपाल, इटारसी होकर गन्तव्य को जाएंगी। गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 27 अक्टूबर तक प्रति गुरुवार को चलेंगी। यह प्रारंभिक स्टेशन सूबेदारगंज स्टेशन से 15.50 बजे प्रस्थान कर, 22.10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई पहुँचकर, 22.15 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुँचकर, 00.22 बजे बीना से प्रस्थान कर, 02.10 बजे भोपाल पहुँचकर, 02.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 04.00 बजे इटारसी पहुँचकर, 04.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 28 अक्टूबर प्रति शुक्रवार को प्रारंभिक स्टेशन सिकंदराबाद से 21.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन 12.30 बजे इटारसी पहुँचकर,12.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14.20 बजे भोपाल पहुँचकर, 14.25 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 16.38 बजे बीना पहुँचकर, 16.40 बजे बीना से प्रस्थान कर, 19.15 बजे विरांगना लक्ष्मीबाई पहुँचकर, 19.20 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 04.00 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट-
स्पेशल ट्रेनों का हाल्ट फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पोखरायां, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, मन्चेरियाल, पेडापल्ली एवं काजीपेट रहेगा।
कोच कंपोजीशन-
स्पेशल ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
Leave a Reply