भोपाल से करीब तीस किमी दूर तहसील बैरसिया थाना इलाके के ग्राम गोडीपुरा के सरकारी स्कूल में दलित मूक-बधिर छात्रा ने अपने खाने की थाली खुद नहीं उठाई, तो उसकी टीचर ने उसे तेज धक्का दे दिया। धक्के से बच्ची नीचे गिरी और उसकी हाथ की हड्डी टूट गई। घटना को लेकर राज्य मानव अधिकार आयोग ने भोपाल के एसपी ग्रामीण से जवाब मांगा है।
बताया जाता है कि गोडीपुरा के सरकारी स्कूल की यह घटना है और बच्ची के हाथ की हड्डी टूटने पर उसके माता-पिता थाने पहुंचे, तो उनकी शिकायत नहीं सुनी गई। इसके करीब चार दिन बाद सीएम हेल्पलाईन में उन्होंने घटना की शिकायत कर दी। सीएम हेल्प लाइन में शिकायत के बाद ही संबंधित शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक (रूरल), भोपाल, कलेक्टर भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल से दो सप्ताह में जवाब मांगा है।
Leave a Reply