भाजपा विधायकों में सबसे ज्यादा उम्र के नागेंद्र सिंह नागौद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अब अगले चुनाव से खुद को दूर रखने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है। किसी युवा को यहां से मौका दिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि नागेंद्र सिंह 79 वर्ष के हो चुके हैं और 2023 के विधानसभा चुनाव में 80 साल से ज्यादा आयु हो चुकी होगी। नागेंद्र सिंह राज्य सरकार में दो बार मंत्री रहे और एक बार सांसद भी चुने गए थे। वे पहली बार 1977 में विधायक निर्वाचित हुए थे। नागेंद्र सिंह से जब खबर सबकी ने संपर्क किया तो उनके स्टाफ ने बताया कि साहब ने एक साक्षात्कार में यह बात कही थी और कुछ दिन पहले ही यह साक्षात्कार दिया था।
Leave a Reply