-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
कांग्रेस दफ्तर की दीवार बनी जन्मदिन की बधाई वॉल

मध्य प्रदेश में 2018 विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने और फिर सरकार गिरने के बाद अब कांग्रेस नेता 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं लेकिन यहां नेता अपनी स्तुति कराने में अभी भी लगे हैं। स्तुति के लिए सोशल मीडिया से लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का इस्तेमाल हो रहा है। इन दिनों नेताओं की स्तुति में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की एक दीवार जन्मदिन की बधाई वॉल बन गई है। हर नेता के जन्मदिन के एक-दो दिन पहले इस दीवार पर उनके समर्थक और उनके साथी पोस्टर की लाइन लगा देते हैं जिसमें नेताजी को जन्मदिन की बधाई होती है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इन दिनों नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल के दो-तीन दिन लगातार आने तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के भी पिछले सप्ताह यहां काफी समय बिताने की वजह से चहल-पहल नजर आई। .यह मौका टिकटों की दावेदारी करने वाले नेताओं ने गंवाया नहीं और यहां अपने जन्मदिन के बधाई पोस्टर लगा डाले। पिछले दिनों एक नेताजी के जन्मदिन के निकलते ही दूसरे नेताजी का पोस्टर वहां टंगता रहा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के मुख्य द्वार के एक छोर से दूसरे छोर तक पोस्टरों की लाइन में पीसीसी दफ्तर तक छिप गया। इसकी चिंता किए बिना नेताजी के समर्थकों ने लंबे-चौड़े पोस्टर से अपने नेता को हाईलाइट किया।
जन्मदिन के पोस्टर पर चर्चा ने जोर पकड़ा
पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर जन्मदिन की बधाई के पोस्टर की लाइन से एक चर्चा जोरों पर होने लगी कि यही रहा तो पार्टी को कांग्रेस पार्टी की जगह जन्मदिन पार्टी का तमगा न मिल जाए। कहने वाले कहने लगे कि विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस होने के बाद भी प्रदेश कार्यालय में मुद्दों के पोस्टर कहीं दिखाई नहीं देते हैं। महंगाई, बेरोजगारी के बयान केवल दिए जाते हैं लेकिन इन मुद्दों के पोस्टर विपक्ष के नाते प्रदेश और जिला कार्यालयों पर तो लगाए जाने चाहिए। नेताजी के जन्मदिन की बधाई के पोस्टर से आम व्यक्ति को फर्क नहीं पड़ता मगर मुद्दों के पोस्टर से पार्टी के उसकी नजर में नंबर बढ़ते हैं।
Leave a Reply