जाट समाज जातिवाद से उठकर देश के लिए है: कमल पटेल

बेंगलुरु में चल रहे प्रवासी जाट सम्मेलन व अंतरराष्ट्रीय जाट संसद को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जाट समाज के लोग चरित्रवान, स्वाभिमानी, पुरुषार्थी होने के साथ देशभक्त होता है। 36 कोमो को साथ लेकर हमारा समाज चलता है। देशभर में समाज के लोग जिन- जिन राज्यों में निवास कर रहे हैं। वे सभी मूलता राजस्थान से ही आए हैं। मैं मध्यप्रदेश से हूं लेकिन मूल तो राजस्थान ही है।

मंत्री पटेल ने समाज की बेटियों को शिक्षित करने पर जोर देते हुए कहा कि बेटियां शिक्षित तो मायका और ससुराल को जोड़ने की कड़ी बेटियां ही होंगे। दो परिवार जुड़ेंगे तो देश जुड़ेगा शिक्षित बेटी राष्ट्र निर्माण में योगदान देगी। साथ ही बेटी है तो कल है। पटेल ने कहा कि हमारे समाज की बेटी बेटियां खेल के साथ-साथ देश की सेवा में लगी हुई है। वे देश को गौरवान्वित करने का काम कर रहे हैं लेकिन जब सोशल मीडिया में यह पढ़ने को मिलता है।हमारी समाज की बेटी और बेटा ने फला पदक जीता है तो मन में दुख होता है। समाज के ऊपर राष्ट्र है और राष्ट्र हम सब के लिए ऊपर है। हम समाज के लिए नहीं समाज के माध्यम से देश के लिए जीते हैं इसलिए इस धारणा को बदलना होगा।मुझे लगता है आज हम सब लोग इस शपथ को लेकर यहा से जाएंगे। मंत्री पटेल ने सम्मेलन एवं संसद में समाज के प्रतिनिधियों से अपील की कि समाज को सुधारने का वीणा हमें आज यहीं से लेना होगा। सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए जैसे नशाबंदी अभियान को तेज करना होगा क्योंकि हमारे आज का युवा इसकी गिरफ्त में आता जा रहा है। हम सब संकल्प लें गांव – गांव, शहर- शहर मैं इस अभियान को तेज करेंगे और इसे एक आंदोलन के रूप में खड़ा कर देंगे।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने गौ संरक्षण को लेकर भी सम्मेलन में अपील की कि मैं समाज के सभी लोगों से अपील करता हूं कि आप सभी गाय पाले लेकिन गाय को सड़क पर न छोड़ें। गाय जब बूढ़ी हो जाती है तो हम उसे दर बदर भटकने को छोड़ देते हैं। गाय हमारी माता है इसलिए हमें गाय पालते हुए उसे घर में रखना है और अगर घर में नहीं रख पाते हैं।तो किसी गौशाला या गौ अभ्यारण में उसको भेजना है। ताकि गायों की आज जो दुर्दशा सड़कों पर हो रही है। उससे उन्हें बचाया जा सके।
प्रवासी जाट सम्मेलन एवं अंतरराष्ट्रीय जाट संसद में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, पूर्व मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह चौधरी रंजीत सिंह चौहान, चौधरी सोमवीर सिंह विधायक हरियाणा, वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी राम सिंह जैसे जाट समुदाय के दिग्गजों ने सम्मेलन व संसद को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today