-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
कमलनाथ ने कहा भाजपा आज चीता छोड़ रही मगर कुपोषण, बेरोजगारी पर बात नहीं कर रही

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा की शिवराज सरकार पर हमला बोला और कहा कि आज चीता छोड़ा जा रहा है लेकिन सरकार न तो कुपोषण पर बात कर रही और न ही बेरोजगारी पर। आदिवासी समाज को तोड़ने पर उतारू है। शिवराज सरकार समझ गई है और वह 12-13 महीने बचे हैं, जितना लूट सके लूटने पर काम कर रही है।
कमलनाथ ने कहा कि सरकार एक तरफ इवेंट करती है और दूसरी तरफ आदिवासी समाज को बांटने का काम करती हैं। आदिवासी समाज की जो उपजातियां हैं ,उनके कई संगठन है , उनको यह पैसा , प्रलोभन देकर समाज को बांटने का प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा का शुरू से प्रयास रहा है कि लोगों को बांटा जाए। कभी धर्म के नाम पर , कभी जाति के नाम पर। आदिवासी विधायक पाचीलाल मेढ़ा के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
कुपोषण पर कैंप नहीं, चीता इवेंट किया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि श्योपुर जिला देश का सबसे ज्यादा कुपोषित जिला है। सरकारी आंकड़ों में जिले की यह तस्वीर है लेकिन सरका चीता छोड़ रही है। चीता तो यह एक माह बाद भी छोड़ सकते थे ,पहले यह कुपोषण दूर करने के लिए कैंप लगाते। श्योपुर जिला कुपोषित के साथ-साथ सबसे गरीब जिला भी है और वहां के रहवासियो के भविष्य की इनको कोई चिंता नहीं और वहां जाकर यह लेक्चर दिया जा रहा है कि पर्यावरण के लिए यह सही है।
गिर के शेर नहीं भेज रही गुजरात
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में गिर के शेर आने चाहिये थे और कांग्रेस सरकार में काफी प्रयास किए थे। सरकार से बात भी की थी कि गिर के शेर भेजने के लिए लेकिन सरकार ने साफ मना कर दिया। गुजरात से शेर तो भेजे नहीं ध्यान बांटने अफ्रीका से चीता ले आये।
कानून व्यवस्था नहीं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश में मासूम बच्चियो से दुष्कर्म की लगातार घटनाएं घट रही है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है और प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
Leave a Reply