-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
उच्च शिक्षा में एकसाथ दो डिग्री कर सकेंगे स्टूडेंट, यूजीसी की गाइड लाइन

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की नई गाइड लाइन के बाद अब उच्च शिक्षा में स्टूडेंट एकसाथ दो डिग्री कर सकेंगे। इसके तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने भी नियम जारी कर दिए हैं। यूजीसी की नई गाइड लाइन से परंपरागत विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों को इग्नू से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से समानांतर स्नातक व परास्नातक स्तर में प्रवेश प्राप्त हो सकेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्टूडेंट्स को बहुविकल्पीय अध्ययन का रास्ता देने के लिए यह फैसला किया गया है।
डॉ बिनी टॉम्स , क्षेत्रीय निदेशक इग्नू भोपाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 260 से भी अधिक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है जिनमे भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़े हुए पाठ्यक्रम जैसे वैदिक गणित, वास्तुशास्त्र, वैदिक अध्ययन, ज्योतिषविज्ञान से ले कर आधुनिक कंप्यूटर साइंस , पर्यावरण विज्ञान, शहरी योजना , व्यावसायिक लेखन, विदेशी भाषाएँ , सूक्ष्म / लघु और मध्यम उद्यम में स्नातक , प्रबंधन / स्मार्ट सिटी प्रबंधन, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी से संभंधित अनेक रोज़गार एवं उद्यमिता से जुड़े हुए पाठ्यक्रम सम्मिलित है। कुछ अन्य महवत्पूर्ण पाठ्यक्रम जैसे अरबी, उर्दू , खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता प्रबंधन,दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान , लोक प्रशासन , पर्यटन पुस्तकालय विज्ञानं समेत परास्नातकस्तर पर 54 एवं स्नातक स्तर पर 28 विषयो में सामान्य एवं ऑनर्स स्तर की उपाधिया उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इग्नू द्वारा कुछ नए विषय जैसे की पशु कल्याण, डिजिटल मीडिया, डेवलपमेंट कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एग्रीबिज़नेसतथा अंग्रेजी साहित्य के अनेक विषय वस्तुओ पर पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये गए है।
क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी बताया कि UGC ने सितम्बर माह में एक परिपत्र जारी करते हुए इस बात को स्पष्ट किया है कि मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा अथवा ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त उपाधियों को परंपरागत मोड से प्राप्त उपाधियों के समतुल्य माना जायेगा। इससे छात्रों की शंकाओं का समाधान होगा और छात्र एक डिग्री परम्परागत विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय से करते हुए इग्नू (NAAC A ++) से पंजीकृत हो सकते है।
डॉ टॉम्स ने बताया कि मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री माननीय डॉ मोहन सिंह जी से शिष्टाचार भेंट कर मध्य प्रदेश से 10,000 शिक्षकों को इग्नू एवं UGC के संयुक्त तत्वाधान “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन” पर संचालित ऑनलाइन प्रशिक्षण में मनोनीत करने के लिये, धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। मध्य प्रदेश में इग्नू द्वारा उच्च शिक्षा प्रसार में किये जा रहे प्रयासों से अवगत करते हुए, माननीय मंत्री जी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा को सशक्त करने का मार्गदर्शन प्राप्त किया।
उप निदेशक, श्री अंशुमान उपाध्याय ने बताया की इग्नू द्वारा संचालित लगभग 260 से भी अधिक दूरस्थ एवं ऑनलाइन मोड में अकादमिक पाठ्यक्रमों में आवेदन एवंपुनःपंजीकरण करने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2022 तक है। प्रवेश अथवा राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रशिक्षण के संबंधित अधिक जानकारी हेतु इच्छुक छात्र इग्नू की ई- मेल rcbhopal@ignou.ac.inपर संपर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply