भोपाल के बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी की साढ़े तीन साल की एक बच्ची के साथ ड्राइवर ने दुष्कर्म किया और जब स्कूल प्रबंधन से बच्ची के अभिभावकों ने शिकायत की तो उन्होंने घटना पर लीपापोती करने की कोशिश की। अभिभावकों के भोपाल पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी और उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकी।
बताया जाता है कि बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी क्लास में एक बच्ची पढ़ती है जो स्कूल बस से आती-जाती है। पिछले सप्ताह बच्ची की मां को बेटी के कपड़े बदले हुए नजर आए तो उसे संदेह हुआ और उसने बच्ची से प्यार से पूछताछ की। उसमें पता चला कि बच्ची को बस का ड्राइवर बैड टप करता है। बच्ची ने बस अंकल संबोधन के साथ उसके द्वारा किए गए बैड टप के बारे में मां और फिर पिता को बताया।
स्कूल प्रबंधन ने की लीपापोती
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बिलाबांग स्कूल के प्रबंधन ने अभिभावक की शिकायत को शुरू में बहुत ही हल्के अंदाज में लिया। उन्हें टालने का प्रयास किया। अभिभावकों ने मामले की पुलिस में शिकायत की और जब पुलिस ने प्रकरण में एक्शन लेकर शिकायत व बच्ची के बयान लिए तो घटना में एफआईआर की। ड्राइवर की गिरफ्तारी की।
गृह मंत्री का बयान
बिलाबांग स्कूल की बच्ची के साथ हुई घटना को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निंदनीय बताया और कहा कि प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने हनुमंत और उर्मिला की गिरफ्तारी कर ली है। मामले में स्कूल प्रबंधन के एक्शन की भी जांच की जा रही है और दोषी होने पर स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई होगी। कांग्रेस के इन आरोपों पर कि महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस जिन्होंने कभी भी सत्य का पक्ष नहीं लिया सिर्फ भ्रम की राजनीति की, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है।
Leave a Reply