बिशप पीसी सिंह का क्या है दाउद कनेक्शन, पढ़िये विदेश से लौटने पर कैसे धराया

द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप प्रेमचंद सिंह का अब गैंगस्टर दाउद कनेक्शन सामने आ रहा है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर भारत के चर्च की संस्था स्योंड ऑफ द चर्च ऑफ नार्थ इंडिया ने पत्र लिखकर शिकायत की है और गैंगस्टर कनेक्शन की जांच की मांग की है। बिशप पर शिकंजा अब कसने लगा है औऱ उसे विदेश से लौटते समय नागपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया और अब पूछताछ की जा रही है।

आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ की छापामार कार्रवाई के बाद अब उसकी नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तारी हुई है। यहां वह विदेश यात्रा से विमान से उतरा था। उसे ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में उसके पास मिली नकद राशि, विदेशी मुद्रा, कारों के काफिल औऱ स्कूलों की फीस का धार्मिक संस्थाओं व निजी उपयोग में ली गई राशि के ट्रांसफर जैसे बिंदुओं को शामिल किया गया है।

बिशप पीसी के विदेश से लौटने पर थी नजर
ईओडब्ल्यू द्वारा बिशप पीसी सिंह से मामले में पूछताछ के लिए नजर रखी जा रही थी। उसके विदेश से लौटने के हरेक मूवमेंट पर ईओडब्ल्यू के मुख्यालय में डीजी अजय शर्मा और एडीजी मोहम्मद शाहिद अबसार ने सम्बन्धित एजेंसियों के साथ समन्वय किया. जबलपुर यूनिट ने भी नजर रखी. बिशप पीसी सिंह को नईदिल्ली से बंगलुरू होते हुए नागपुर पहुंचते ही सीआईएसएफ के सहयोग से हिरासत में ले लिया गया। अब बिशप पीसी सिंह से ईओडब्ल्यू के अलावा कुछ अऩ्य एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपी के नई दिल्ली बेंगलुरु होते हुए नागपुर पहुचने पर CISF के सहयोग से आरोपी को नागपुर एर्पॉर्ट से अभिरक्षा में लिया गया जिससे अभी eow और अन्य एजेंसी द्वारा पूछताछ की जा रही है

जुलाई में चर्च यूनियन फाउंडर मिशन ने लिया था एक्शन
बताया जाता है कि बिशप पीसी सिंह के खिलाफ चर्च यूनियन फाउंडर मिशन की जुलाई में हुई बैठक में निलंबन की कार्रवाई कर दी थी। बैठक में पीसी सिंह पर गैंगस्टर के साथ उसके सहयोगी के संबंधों के आरोप सामने आए थे और उसमें गैंगस्टर के साथ मिलकर अवैधानिक गतिविधियों के संचालन के आरोपों के घेरे में पीसी सिंह घिरे थे। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की संस्था की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा गया था जिसमें बिशप पीसी सिंह की गैंगस्टर के साथ मिलकर की अवैध गतिविधियों का खुलासा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today