डीआरएम ने किया इटारसी-खिरकिया रेल खण्ड का निरीक्षण

भोपाल मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय नें शनिवार को इटारसी-खिरकिया रेल खंड का निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीआरएम ने यात्री सुविधाओं, विकास कार्यों, रेल संरक्षा, यात्री सुरक्षा का जायजा लिया।

डीआरएम बंदोपाध्याय ने बानापुरा स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं, स्टेशन परिसर की साफ सफाई का जायजा लिया। वहां पर सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी मोड) के तहत विकसित किये जा रहे आधुनिक माल गोदाम का निरीक्षण कर मालगोदाम उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के सम्बंध में चर्चा की। ज्ञात हो कि सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी मोड) के तहत प्लेटफॉर्म सरफेसिंग और सर्कुलेटिंग एरिया, ड्रेनेज, हाई मास्ट के साथ लाइटिंग, नए मर्चेंट रूम के साथ-साथ कामगारों के लिए सुविधाओं में सुधार के साथ बानापुरा माल गोदाम को विकसित किया जा रहा है।
हरदा स्टेशन पर सुधार के निर्देश
हरदा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम नें स्टेशन की साफ सफाई, आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण कर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, विकास कार्यों एवं रेल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और जरूरी सुधार के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए। मीडिया से चर्चा में डीआरएम ने कहा कि निरीक्षण सर्वप्रथम संरक्षा को देखा गया। संरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को देखा जाता है और आवश्यकतानुसार सुधार किया जाता है।
खिरकिया स्टेशन पर साफ-सफाई के निर्देश
खिरकिया स्टेशन पहुंचकर डीआरएम नें स्टेशन परिसर का मुआयना किया। स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई का जायजा लिया एवं जरूरी सुधार करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डीआरएम नें गैंग नम्बर-11 के ट्रैक मैनों से मिलकर उनकी व्यक्तिगत एवं कार्य सम्बंधी समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की और उनका उत्साहवर्धन किया, साथ ही ड्यूटी के दौरान सावधानी पूर्वक कार्य करने की समझाइश दी। यहां स्टेशन के पास लेवल क्रासिंग संख्या-195 पर गेट मैन से संरक्षा नियमों के सम्बंध में पूछताछ कर संरक्षा ज्ञान को परखा तथा समपार पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। आज निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ अपर मण्डल रेल प्रबन्धक योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (सिग्नल) राव अभिषेक सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) धनराज सिंह जाटव, मण्डल इंजीनियर (दक्षिण) मोहम्मद वसीम, सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today