-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नए एआईसीसी प्रभारी जयप्रकाश बने, जानिये कौन हैं जेपी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश के लिए जयप्रकाश अग्रवाल के रूप में नया प्रभारी दिया है। अग्रवाल का एआईसीसी में प्रभारी बनाए जाने के बाद मध्य प्रदेश पहला राज्य है और उनके प्रभारी बनाए जाने की सूचना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर दी। मुकुल वासनिक, मध्य प्रदेश का प्रभार मिलने के बाद अपने पूरे कार्यकाल में कुछेक मर्तबा ही प्रदेश में आए और एआईसीसी या पीसीसी के कार्यक्रमों को लेकर बैठकें कीं। नगरीय निकाय चुनाव या पंचायत चुनाव में उन्होंने विशेष रूचि नहीं ली थी।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 2018 विधानसभा चुनाव के बाद एआईसीसी ने तीसरा प्रभारी दिया है। विधानसभा चुनाव के समय गुजरात के दीपक बावरिया थे जिन्हें चुनाव के बाद हटाकर मुकुल वासनिक को प्रभार दिया गया था। वासनिक का पूरे कार्यकाल में मध्य प्रदेश ज्यादा आना-जाना नहीं रहा। इस बीच उन्हें पार्टी ने राज्यसभा में भेज दिया तो वे मध्य प्रदेश से पूरी तरह से कट गए थे। कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा बुधवार से शुरू हुई है और यह मध्य प्रदेश में भी आना है जिसके लिए एआईसीसी प्रभारी के रूप में वासनिक की कोई बैठक नहीं हुई है। जबकि पदयात्रा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह हैं।
जयप्रकाश अग्रवाल दिल्ली से हैं
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश प्रभारी बनाए गए जयप्रकाश अग्रवाल दिल्ली से हैं। वे दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और पूर्व सांसद हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी की राजनीति में वे काफी सक्रिय रहते हैं। कांग्रेस की दिल्ली की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शीला दीक्षित के साथ उनकी पटरी कभी नहीं बैठी और दोनों एक दूसरे के विरोधी रहे हैं।
Leave a Reply