-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
भाजपा श्रवण कुमार की भूमिका में है तो कांग्रेस परिवार-खुद के लिए पदयात्रा कर रही

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस में बड़ा अंतर है। भाजपा के सीएम शिवराज सिंह चौहान तीर्थ दर्शन यात्रा कर श्रवण कुमार की भूमिका में हैं तो कांग्रेस परिवार और खुद के लिए पदयात्रा कर रही है।
मिश्रा ने कहा कि विधानसभा के 13 सितंबर से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर कहा कि सदन में सारगर्भित चर्चा की जाए। हल्ला नहीं किया जाए। गुण-दोष के आधार पर चर्चा की जाए। मगर हल्ला नहीं करें। दिल्ली के राजपथ का नाम बदले जाने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता राजा लोगों की थी। उनका डेमोक्रेसी में कभी विश्वास नहीं रही। इसलिए इमरजेंसी थोपी गई। जबकि हमारे नेता पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा का मानना है कि आम आदमी के लिए राजपथ नहीं लोकपथ औऱ लोकपथ नहीं कर्त्तव्य पथ नाम दिया है। जिन असंख्य लोगों ने आजादी के लिए बलिदान दिया है, उनकी यह श्रद्धांजलि होगी।
आम आदमी पार्टी विषयांतर कर रही
आम आदमी पार्टी कटघरे में है। पहले दिन से ही शराब घोटाले में हैं और वे आकंठ उसें डूबे हैं। घोटाला सामने आने के बाद विषयांतर करना चाहते हैं। पहले दिन जब शराब घोटाला सामने आया तो उन्हें लालच दिया जा रहा था। उप मुख्यमंत्री को शामिल करने के आरोप लगाए गए थे। फिर विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए के ऑफर दिए जा रहे हैं। इस तरह विषयांतर किया गया। पोषण आहार पर एक-एक बात बता दी है और यह कोई अंतिम रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने सवाल किए हैं जिनके जवाब दे रहे हैं। उसमें कोई अनियमितता नहीं है। आप अपने शराब घोटाले पर जवाब नहीं दे रही है और विषयांतर कर रही है।
Leave a Reply