-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
जबलपुर की तीन समितियों में धान खरीदी घोटाला, ईओडब्ल्यू में एफआईआर

जबलपुर की 25 समितियों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में धान खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत की जांच में गोसलपुर, कुशनेर और बनखेड़ी समितियों में 27 लाख से ज्यादा का घोटाला सामने आया है। इसमें ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की गई है।
एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक जबलपुर जिले की शाहपुरा मार्केटिंग, पनवानी, नूनियाकलां, गोसलपुर, मझगंवा, मझौली, शाहपुरा, बृहताकार, कुशनेर, सकरारोझा, पाटनखेड़ी, कापाबनखेड़ी, बृहताकार उदना, नगना, पनागर, सीहोरा, ओरिया, सहजपुर, बोरिया, धनसुर, बरेला, कटंगी व नूनसर समितियों में धान खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत हुई थी। ईओडब्ल्यू ने इस समितियों की जांच शुरू की लेकिन गोसलपुर, कुशनेर व बनखेड़ी को छोड़कर अन्य समितियों में गड़बड़ी सामने नहीं आई। गोसलपुर, कुशनेर व बनखेड़ी की समितियों के प्रबंधक, अध्यक्ष और अधिकारियों व कर्मचारियों के पद के दुरुपयोग के प्रमाण सामने आए।
षड़यंत्र कर किसानों को लाभ पहुंचाया
ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आया कि गोसलपुर, कुशनेर व बनखेड़ी समितियों के अध्यक्ष, प्रबंधक और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलीभगत से षड़यंत्रपूर्वक किसानों को लाभ पहुंचाया और शासन को आर्थिक नुकसान दिया। गोसलपुर में छह लाख 35249 रुपए तो कुशनेर में 13 लाख 84830 रुपए और बनखेड़ी में सात लाख 50750 रुपए की धान खरीदी में गड़बड़ी की। मामले की जांच निरीक्षक शशिकला मस्कुले ने की।
Leave a Reply