रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बीच चल रही साप्ताहिक ट्रेन के संचालन को और आगे के समय तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। इस प्रकार गाड़ी संख्या 02187/02188 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 27-28 अक्टूबर के बाद भी चलती रहेगी।
जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच प्रत्येक गुरूवार को रीवा से चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आगामी 29 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा के बीच प्रत्येक शुक्रवार को छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कोच कम्पोजीशन के अनुसार चलती रहेगी। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 02187 रीवा-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल को 27 अक्टूबर तक तथा गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल को 28 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया था।
Leave a Reply