दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है और इस बार भी दिल्ली की दीपावली में आतिशबाजी नहीं हो सकेगी। साथ ही 2023 के स्वागत के दौरान भी लोग आतिशबाजी नहीं कर सकगेंगे। सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।
केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी लोगों से शेयर की है। राय ने कहा है कि दिल्ली को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पटाखों पर प्रतिबंध का फैसला लिया गया है। पिछले साल की तरह दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और उपयोग को प्रतिबंधित किया जा रहा है। एक जनवरी 2023 तक यह प्रतिबंध लागू किया गया है। राय ने ट्वीट में स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध ऑनलाइन बिक्री व डिलीवरी पर भी होगा। इस फैसले को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार कार्ययोजना बनाएगा।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों का जीवन दूभर होता रहा है। ठंड में यह प्रदूषण काफी ज्यादा होता है और लोगों को सांस लेने में बेहद तकलीफ होती है। आतिशबाजी से यह प्रदूषण और ज्यादा बढ़ जाता है।
Leave a Reply