महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को भगवान के दर्शन के बिना ही वापस लौटना पड़ा। हिंदू संगठनों ने रणबीर कपूर को गौमांस को लेकर दिए उनके बयान की वजह से महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश देने का विरोध किया था तो वे और उनकी पत्नी आलिया बिना दर्शन के ही वापस लौट गए। उनके साथ महाकाल पहुंचे डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने जरूर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए।
महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्टा और अयान मुखर्जी के साथ उज्जैन पहुंचे थे। यहां उनके आने की खबर सुनकर हिंदू संगठनों के नेता जमा हो गए और वे रणबीर कपूर के गौमांस के बयान को लेकर नाराज थे। पुलिस की सुरक्षा के बावजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया और काले झंडे दिखाते हुए उनकी कार को रोकने की कोशिश की। पुलिस ने किसी तरह उन्हें सुरक्षित वहां से निकाला और वे बिना दर्शन के ही वहां से चले गए। केवल अयान मुखर्जी ही महाकाल के दर्शन कर सके।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले रणबीर कपूर ने एक साक्षात्कार में बीफ को अपना पसंदीदा खाना बताया था। हिंदू संगठनों के नेताओं का कहना था कि ऐसे गौमांस खाने वालों को महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए।
Leave a Reply