-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट की बरसाती नदी में 100 लोग फंसे, प्रशासन ने बचाया, चेतावनी देकर छोड़ा

भोपाल के पड़ोसी सीहोर जिले के अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट में वीकेंड मनाने गए करीब 100 लोग एक बरसाती नदी में फंस गए। जंगल क्षेत्र में स्थित इस बरसाती नदी में लोगों के फंसे होने की सूचना पर प्रशासन का अमला पहुंचा और किसी तरह उन्हें सुरक्षित निकाला गया। एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में लोग अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचते हैं। यह सभी लोग भी यहां पिकनिक मनाने आए थे लेकिन तेज बारिश आने के कारण बरसाती नदी में बाढ़ आ गई और यह निकल नहीं पाए तथा जंगल के अंदर ही फंस गए। इन लोगों के जंगल में फंसे होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर सभी व्यक्तियों के सुरक्षित निकाले जाने तक पल-पल की जानकारी लेते रहे और अधिकारियों को निर्देश देते रहे। इन लोगों के निकाले जाने के बाद भी आसपास के पूरे एरिया को सर्च किया गया ताकि कहीं कोई व्यक्ति जंगल के अंदर न रह जाए। डीएफओ श्री सहाय तथा डिस्टिक कमांडेंट कुलदीप मलिक भी मौके पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले के अमरगढ़ में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं। वर्षा काल में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे स्थानों पर कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल ने बताया कि सभी लोगों को बारिश के दौरान अमरगढ़ नहीं आने की सख्त हिदायत दी गई। इसके बाद भी यदि कोई अमरगढ़ आते हैं तो उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply