-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
लखनऊ के लेवाना होटल में भीषण हादसा, आग लगी, कई लोग फंसे, 10 भर्ती

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की लेवाना होटल में भीषण हादसा हुआ। इसमें आग लगने से कई लोग फंस गए जिन्हें खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। दस लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक दो लोगों की मौत होने की जानकारी है लेकिन इसकी अधिकृत रूप से कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े सात बजे लखनऊ के हजरतगंज स्थित चार सितारा होटल लेवाना में अचानक आग लग गई। लोगों को बाहर जाने के लिए प्रयास किए गए लेकिन आग के तेजी से फैलने से कई लोग उसमें फंस गए। ग्राउंड फ्लोर की वेटीलेंस की छोटी-छोटी खिड़कियों को तोड़कर उनसे होटल के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। आग बुझाने के लिए पहुंचे दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में दिक्कत हुई क्योंकि वेंटीलेशन प्रापर नहीं होने से पानी को घटनास्थल तक फेंकने में परेशानी हुई। इस कारण दूसरी मंजिल पर पीछे की तरफ की दीवार को फोड़कर किसी तरह आग की लपटों और धुआं देखकर पानी फेंका गया। हादसे में जिन लोगों को बाहर निकाला गया उन्हें तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया।
सीएम योगी अस्पताल पहुंचे
घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर चिंता जताई है और उन्होंने घायलों को समुचित इलाज के इंतजाम के निर्देश देने की जानकारी दी है। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ घटना के बाद घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे और उनके इलाज को लेकर चिकित्सकों को उचित निर्देश दिए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply