अमेरिका में भारतवंशियों के भारतीय संस्कृति व मूल्य अक्षुण्य रखने के प्रयास सराहनीय हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने यह बात अमेरिका के न्यूजर्सी में स्वामी नारायण मंदिर के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए।
प्रमुख़ सचिव विधान सभा ने कहा कि भारत की संस्कृति,सनातन धार्मिक व सामाजिक मूल्यों के संरक्षण और संयुक्त प्रयासों से हमारा देश विश्व गुरु बनेगा।इस कार्यक्रम में ‘महाराणा सहस्त्र वर्षों का धर्मयुद्ध’ पुस्तक के लेखक डॉ.ओमेन्द्र रत्नू, हिंदी यू एस ए संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,डॉ.लक्षमन,प्रो.रचिता सिंह आदि द्वारा हिंदी व भारत वासियों के विदेशों में संरक्षण के प्रयासों की जानकारी दी गई तथा पुस्तक भेंट कर प्रमुख सचिव का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अमेरिका के बिभिन्न प्रांतो से आये भारतवंशी उपस्थित थे।
Leave a Reply