भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई की एक विशेष बैठक रविवार, 04 सितम्बर को आयोजित की गई है। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है।
मध्यप्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि विशेष बैठक रविवार को प्रात: 11 बजे से प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, पार्टी के जिला अध्यक्ष तथा जिला प्रभारी को बुलाया गया है। बैठक को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री हितानंद संबोधित करेंगे।
Leave a Reply