सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्मी हस्तियों के घेरे में आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार समन के माध्यम से उनसे पूछताछ कर रही है। अभिनेत्री नोरा ईडी ने एकबार फिर बुलाया और कई सवाल किए। उनसे ईडी अब तक दो दौर की पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज से भी ईडी ने पूछताछ की थी।
सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्म अभिनेत्री से गिफ्त लेने औऱ अन्य कुछ संदेहास्पद लेनदेन को लेकर ईडी जांच कर रही है। जैकलीन और नोरा से ईडी की पूछताछ खत्म हो गई है या और बुलाया जाएगा, यह अभी संदिग्ध बना हुआ है। यह भी कहा जा रहा है कि ईडी इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य तैयार करने में कुछ लोगों को सरकारी गवाह भी बना सकती है।
Leave a Reply