भोपाल-बीना स्टेशनों का पुनर्विकास होगाः डीआरएम बंदोपाध्याय

भोपाल रेल मंडल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया है कि भोपाल और बीना रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकास किया जाना है। भोपाल स्टेशन पर नए स्टेशन भवन व निशातपुरा टर्मिनल स्टेशन का काम किया जा रहा है। संत हिरदाराम नगर, हरदा, गुना, इटारसी, होशंगाबाद, गंजबासौदा, मिसरोद, वदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी स्टेशनों पर भी कई काम चल रहे हैं।

डीआरएम बंदोपाध्याय ने यह जानकारी आज आयोजित मण्डल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में दी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिये मण्डल के 5 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है। 6 जोड़ी नई गाड़ियॉं, 9 जोड़ी विशेष नई गाड़ियॉं, इस वर्ष 14 गाड़ियों में स्थाई/अस्थाई तौर पर कोच, 6 स्टेशनों 16 लिफ्ट (भोपाल-5, इटारसी-4, गुना-1, होशंगाबाद-2, विदिशा-2, बीना-2) तथा भोपाल, बीना एवं इटारसी स्टेशन पर 2-2 एस्केलेटर, भोपाल मंडल के 65 स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिये शौचालय का निर्माण एवं 8 स्टेशनों पर कोच गाइडेंस प्रणाली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म पर कवर ओवरशेड का काम
डीआरएम ने बताया कि भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6 पर कवर ओवर शेड का विस्तार एवं प्लेटफार्म सतह में सुधार का कार्य, भोपाल स्टेशन के पूर्व दिशा में दो पहिया वाहनों की पार्किंग के सरफेस में सुधार कार्य हो रहा है। वहीं, संत हिरदाराम नगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 व 2 कवर ओवर शेड के विस्तार का कार्य, संत हिरदाराम नगर एवं हरदा स्टेशनों पर कोच गाईडंेस प्रणाली व डिजिटल डिस्पले बोर्ड का कार्य, गुना स्टेशन के प्लेटफॉर्म-2/3 पर कवर ओवर शेड के विस्तार का कार्य, बीना स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के स्पान बदलने का कार्य, बीना स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6 व 3 के विस्तार का कार्य, इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6/7 पर कवर ओवर शेड के विस्तार का कार्य, होशंगाबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर कवर ओवर शेड के विस्तार का कार्य, गंजबासोदा स्टेशन पर कवर ओवर शेड के विस्तार का कार्य, ब्यावरा-राजगढ़, मथेला, बरखेड़ा, मिसरोद स्टेशनों पर प्रथम फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य, विदिशा स्टेशन के द्वितीय प्रवेश की ओर विकास का कार्य, अशोकनगर एवं शिवपुरी स्टेशनों पर भवन, पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया, आदि के पुर्ननिर्माण एवं विकास का कार्य, भोपाल, रानी कमलापति, अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचाई पर स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य, महुगढ़ा स्टेशन पर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत पैदल पार पुल के निर्माण का कार्य, इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर कोचों में पानी भरने हेतु त्वरित जल भराव प्रणाली का कार्य एवं बीना स्टेशन के प्लेटफॉर्मो पर कोचों में पानी भरने हेतु त्वरित जल भराव प्रणाली का कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं।
पावर प्वाइंट से उपलब्धि व योजनाएं बताईं
सलाहकार समिति की सचिव एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने पावर पाइंट के माध्यम से मण्डल की उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं, अधोसंरचना के कार्य व मण्डल में चल रहे यात्री सुविधाओं के विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित सदस्यों को दी।
यह सुझाव आए
बैठक में उपस्थित सदस्यों जिसमें विष्णु अग्रवाल ने गुना-ग्वालियर रेलखण्ड के दोहरीकरण एव गुना-ग्वालियर के मध्य मेमू ट्रेन चलाने, डॉ. राजीव अग्रवाल ने बावड़ियां कलां अण्डर ब्रिज को शीघ पूर्ण करने व रानी कमलापति स्टेशन पर बैटरी चलित गाड़ियों की संख्या बढ़ाने, कमलेश सेन ने भोपाल स्टेशन से राज्यरानी व विंध्याचल एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन करने व झॉंसी-इटारसी पैसेंजेर को पुनः चलाने एवं सुनील आचार्य (श्रीवास्तव) ने बीना-गुना क्षेत्र के लिये लाइफ लाइन कही जाने वाली गाड़ी संख्या 51607/08-51609/10 पैसेंजर की सेवा बहाल करने व नागदा-बीना पैसेंजर को पुराने समय से चलाने आदि सुझाव दिये। बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा/परिचालन) योगेश कुमार सक्सेना, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (एडमिन/सर्विस) श्रीमती रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(समन्वय) एके तोमर, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक विवेक कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (संकेत) राव अभिषेक सिंह, वरिष्ठ मण्डल विघुत इंजीनियर (सामान्य) अजय कुमार माथुर एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त दिग्विजिय सिंह एवं थाना प्रभारी (जीआरपी) दिनेश सिंह चौहान उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today