पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की रेल यात्रा के दौरान सुविधा हेतु निम्न 07 गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में 28 अगस्त से लिनेन आपूर्ति बहाल की गई है। 28 अगस्त से गोरखपुर जंक्शन स्टेशन से चलने वाली गाड़ी सं0 22537/22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 15018/15017 काशी एक्सप्रेस एवं 15065/15066 पनवेल एक्सप्रेस तथा 29 अगस्त 2022 से गाड़ी संख्या 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति प्रारंभ हो गई है।
इसके अतिरिक्त अपने अगले “शेड्यूल रन डेट” से गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 15005/15006 देहरादून एक्सप्रेस तथा लखनऊ जंक्शन स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12535/12536 लखनऊ जंक्शन-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस एवं 12593/12594 लखनऊ जंक्शन-भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति की बहाली का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। इस सुविधा के साथ अब पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की समस्त ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति की बहाली का कार्य पूर्ण जायेगा। ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण के कारण गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन आपूर्ति कार्य बंद कर दिया गया था, जिसे रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार पुनः प्रारम्भ किया गया है।
Leave a Reply