भोपाल शहर की श्री दुर्गा उत्सव रामबारात समारोह समिति की नवीन कार्यकारिणी में मुदित अग्रवाल को नया अध्यक्ष बनाया गया। शहर की इस प्रतिष्ठित संस्था द्वारा विगत 6 दशकों से श्री राम बारात समारोह मना रही है। इसकी एक आवश्यक बैठक श्री माता की मडिया जनकपुरी में हुई जिसमें गत वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
समिति में अध्यक्ष मुदित अग्रवाल महामंत्री अखिल भार्गव एवं रामबारात संयोजक राजू कुशवाहा पार्षद को चुना गया। इस अवसर पर समिति के सभी वरिष्ठ सदस्य मोहन अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, संजय अग्रवाल छोटू, अनिल जायसवाल, अजय जैन, भगवानदास श्रीवास एवं सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। इस बार राम बारात 30 सितंबर शुक्रवार को निकाली जाएगी जो नवरात्रि की पंचमी भी रहेगी।
Leave a Reply