मंत्री सारंग ने रचा कीर्तिमान, 1.12 लाख बहनों से बंधवाये रक्षासूत्र

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को रिकॉर्ड 1 लाख 12 हज़ार बहनों ने रक्षा-सूत्र बांधकर नवीन कीर्तिमान स्थापित किया है। विगत 13 वर्षों से नरेला विधानसभा में आयोजित किये जा रहे देश के सबसे बड़े रक्षाबंधन महोत्सव में प्रत्येक वार्ड में हज़ारों बहनों ने मंत्री सारंग के दोनों हाथों में रक्षासूत्र बांधे।

बहनों का स्नेह और आशीर्वाद सदैव बना रहे- मंत्री
मंत्री सारंग ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार 75 हज़ार से अधिक बहनों ने राखी बांधी थी। यह मेरा सौभाग्य है कि कोरोना काल के 2 वर्षों के अंतराल के पश्चात इस बार 1 लाख से अधिक बहनों ने उन्हें रक्षासूत्र बांधा है।
उन्होंने कहा कि यह स्नेह और आशीर्वाद ही उन्हें निरंतर सेवा कार्य करने की शक्ति प्रदान करता है।

महोत्सव के अंतिम दिन भी उमड़ा जनसैलाब
नरेला रक्षाबंधन महोत्सव के अंतिम दिन नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 75, 58 एवं 70 में आयोजित समारोह में सभी बहनों में अपार उत्साह देखने को मिला। यहाँ सभी बहनें अपने भाई श्री सारंग को रक्षासूत्र बांधने के लिये बड़ी आतुर थीं। मंत्री श्री सारंग के कार्यक्रम स्थल पहुँचते ही सभी बहनों ने उनपर पुष्पवर्षा कर उनका स्नेहील स्वागत किया। श्री सारंग ने सभी बहनों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया एवं आभार प्रकट किया।

देश का सबसे भव्य रक्षाबंधन महोत्सव
अपनी तरह के सबसे अनूठे और भव्य कार्यक्रम में नरेला विधानसभा के 17 वार्डों में प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में नरेला विधानसभा की बहनों ने भाग लिया। प्रत्येक वार्ड में हर धर्म एवं हर वर्ग की महिलाओं ने हर्ष और उल्लास के साथ अपने भैया विश्वास को राखी बांधी।

कार्यक्रम में पधारी अंतिम बहन से बंधवाई राखी
रक्षाबंधन महोत्सव के दौरान भीषण वर्षा भी बहनों को रक्षासूत्र बाँधने से नहीं रोक पायी। कई बहनें छाते एवं रेनकोट के साथ कार्यक्रम स्थलों पर मंत्री श्री सारंग को रक्षासूत्र बांधने पहुंची थीं। कार्यक्रमों की व्यस्तता के बावजूद मंत्री श्री सारंग ने कार्यक्रम में पधारी प्रत्येक बहन से रक्षासूत्र बंधवाकर सभी का स्नेह एवं आशीर्वाद स्वीकार किया। रक्षासूत्र बंधवाने के पश्चात मंत्री श्री सारंग ने बहनों को पर्स एवं आरती संग्रह उपहार स्वरूप भेंट किया।

सारंग को क्षेत्र की बहनों ने बताया “विकास पुरुष”
नरेला विधानसभा अंतर्गत अशोका गार्डन निवासी श्रीमती कुसुमलता अहिरवार ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से मंत्री श्री सारंग को रक्षा-सूत्र बांध रही हैं। उन्होंने कहा कि श्री सारंग के प्रयासों से विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही हर घर नर्मदा जल पहुंचने से क्षेत्र की महिलाओं को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिली है।

हर वार्ड में मंत्री सारंग का हुआ भव्य स्वागत
महोत्सव के अंतिम दिन वार्ड 75, 58 एवं 70 में आयोजित समारोह में क्षेत्रवासियों ने मंत्री श्री सारंग को अपने कांधे पर उठाकर मंच तक लेकर पहुँचे। इस अवसर पर उपस्थित बहनों ने मंत्री श्री सारंग पर पुष्पवर्षा की।

श्रीमती सारंग को बहनों ने बांधे रक्षासूत्र
महोत्सव के अंतिम दिन मंत्री श्री सारंग की धर्मपत्नी श्रीमती रूमा सारंग को भी क्षेत्र की महिलाओं ने रक्षासूत्र बांधकर अपना स्नेहाशीष दिया। इस अवसर पर नरेला विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, पार्षद , कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today