जनजातीय सीएम राइज विद्यालयों के शिक्षकों को नई शिक्षा नीति प्रशिक्षण

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा सीएम राइज विद्यालयों के शिक्षकों के लिए 22 अगस्त से आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। बैरसिया रोड स्थित आई.ए.एस.ई गीतांजलि कॉलेज में आयोजित इस शिविर में प्रदेश भर के 84 प्राथमिक स्तर के शिक्षक शामिल हुए।

राज्य शिक्षा केन्द्र की ओर से शिक्षकों को नई शिक्षा नीति 2020 के तहत ‘बुनियादी साक्षरता व संख्या समझ’ पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया। इसमें शिक्षकों को भाषा एवं गणित के विभिन्न आयामों से संबंधित सत्रों में शिक्षण-शास्त्र और गतिविधि आधारित शिक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों को उनके विद्यालय में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए अपनाए जाने वाली शिक्षा पद्धतियों के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नई शिक्षा नीति-2020 पर आधारित आवश्यक परिवर्तनों व जरूरतों के बारे में भी समझाया गया। 
कक्षा-प्रबंधन व टाइम मैनेजमेंट के गुर सिखाएशिक्षकों को किसी कक्षा में आने वाले परिवर्तनों व समस्याओं को लेकर अपनाए जाने वाले व्यवहारिक प्रबंधकीय तथ्य बताए गए। शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन और टाइम मैनेजमेंट के गुर भी सिखाए गए। इसके अलावा शिक्षकों को बरखेड़ी स्थित सीएम राइज विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण भी करवाया गया। इसमें विद्यालय द्वारा अपनाए जा रहे सराहनीय कार्यों व नवाचारों के बारे में बताया गया ताकि वे भी अपने स्कूल में ऐसे प्रयास कर सके। शिविर की शुरुआत में प्रदेश भर में भारी बारिश की विकट परिस्थितियों में भी शिक्षकों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। शिविर के समापन अवसर पर संभागीय उपायुक्त श्री जेपी यादव विभागीय अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। 
दूसरे बैच का प्रशिक्षण 5 सितंबर सेपांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरा बैच 5-9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर के लगभग 100 प्राथमिक स्तर के शिक्षक हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today