शपथ की लाज रखें, जनता का काम करेंः गोविंद सिंह राजपूत

नगर परिषद सुरखी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए, जहां उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता को साक्षी मानकर जो आप लोगों ने शपथ ली है उसकी लाज रखना ,हर व्यक्ति का काम बिना भेदभाव करना आपका दायित्व है।

राजपूत ने कहा कि विशेष रुप से गरीबों के लिए आने वाली योजनाओं में हर पात्र हितग्राही को शामिल करना उनकी मूलभूत आवश्यकताएं राशन पर्ची, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड आदि में नाम जोड़ना आप सभी का दायित्व है। सुरखी नगर परिषद का हर एक वार्ड मुझे उतना ही प्रिय है जितना सुरखी विधानसभा क्षेत्र का हर एक गांव है। नगर परिषद के नगर परिषद के 15 वार्डों में समान रूप से विकास कार्य किए जाएं, विकास के लिए आई राशि सभी वार्डों में एक समान खर्च की जाए, पुल, पुलिया, निर्माण सीसी रोड से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक में सभी वार्डों का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के विकास में कोई कमी नहीं आनी चाहिए, जो काम आपके स्तर के हैं वह आप करें, जो नहीं हो सकता उसके लिए हमसे संपर्क करें लेकिन जनता के काम रुकने नहीं चाहिए।
सुरखी नगर परिषद की अध्यक्ष के रूप में सीता सिंह ने शपथ ली, उपाध्यक्ष के पद की शपथ श्रीमती ममता सिंह लोधी ने ली। इसके साथ वार्ड के समस्त पार्षदों जिसमें श्रीमती प्रभाबाई अहिरवार, श्रीमती विजयरानी यादव, श्रीमती सुनीता लोधी, रागनी वाल्मिकी, श्रीमती सुषमा ठाकुर, गनेश ठाकुर श्रीमती कविता मोठी, श्रीमती ममता गौड़, रामस्वरूप वासुदेव, सुरेंद्र सौंर, श्रीमती परमाबाई पटैल, श्रीमती प्रवेशरानी लोधी, प्रभा सिंह लोधी को तहसीलदार दुर्गेश तिवारी ने पद की शपथ दिलाई गई।

10 करोड़ की राशि हितग्राहियों के खाते में डाली :

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर सुखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 1000 हितग्राहियों के खातों में 10 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली श्री राजपूत ने इस अवसर पर कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हर एक पात्र हितग्राही का पक्का मकान होगा।

6.50 करोड़ की लागत से बनेगी सुरखी की मुख्य सड़क :

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने सुरखीवासियों को बड़ी सौगात के रूप में 6.50 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क की सौगात दी। यह सड़क फोरलाईन से लेकर सुरखी से होते हुई फोरलाईन पर समाप्त होगी। श्री राजपूत ने कहा कि फोरलाईन बनने के कारण सुरखी का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त तथा कम उपयोग होने लगा था, लोग सीधे ही फोरलाईन से निकल जाते थे, जिससे सुरखी के व्यापारियों का भी नुकसान होना रहा था, जिसको देखते हुए मुख्य मार्ग को सुंदर व व्यवस्थित बनाया जायेगा, जिससे स्थानीय व्यापारियों एवं आमजन को फायदा पहुंचेेगा। साथ ही श्री राजपूत ने सुरखी में 2 करोड़ की लागत से बनने वाले सुव्यवस्थित बस स्टैंड की घोषणा की और कहा कि जल्द ही इनका भूमिपूजन करके इनका जल्द ही काम शुरू हो जायेगा।
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह,भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण गौतम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव, सरमन राजपूत, नर्मदा सिंह, महाराज सिंह, ओंकार सिंह राजपूत, बहादुर सिंह लोधी, कमलेश पांडे, सत्येंद्र सिंह, जगदीश लोधी, मंडल अध्यक्ष, दिनेश मिश्रा, राकेश तिवारी, दिनेश तिवारी बिलहरा, डेलन सिंह, अरविंद सिंह, मेहताब सिंह, राजकुमार पांडे, दीपक जैन, अनिल जैन, तुलसीराम नामदेव, राघव कुसुमगढ़, अतुल भार्गव, तथा नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today