बाढ़ नुकसान सर्वे पूरी पारदर्शिता करने के सीएम के निर्देश

बाढ़ग्रस्त विदिशा में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वहां स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। प्रशासनिक अधिकारियों को साफतौर पर निर्देश दिए कि नुकसान के सर्वे में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि बाढ़ और अति-वर्षा से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति की सरकार हर सम्भव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का यह दायित्व है कि नागरिकों को इस मुसीबत से उबार कर उनकी जिंदगी दोबारा पटरी पर लाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को विदिशा के नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि बाढ़ में फंसे लोगों की जिदंगियाँ बचाने एवं उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने में सफल हुए हैं जिसमें भारतीय वायु सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड सभी की मेहनत रही है। चौहान ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित बिजली व्यवस्था युद्ध स्तर पर दुरूस्त करें। ट्रांसफार्मर डूबे हुए थे, सब स्टेशनों में पानी भरा हुआ है। जिदंगी को बचाने करंट फैलने से रोकने के लिए बिजली बंद करनी पड़ी। पानी उतरने के साथ ही अब ऊर्जा विभाग के अधिकारी बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए जुट जाएँ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश बंद हो चुकी है और क्षेत्र में धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में बीमारी न फैले इसके लिए दवा छिड़काव से लेकर साफ-सफाई प्राथमिकता से की जाये। दवा वितरण एवं साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर हो। स्वास्थ्य विभाग मेडिकल टीम गठित कर गाँव-गाँव एवं शहर में मेडिकल चेकअप एवं दवा वितरण तीव्र गति से करें। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले में वर्तमान हालात से अवगत कराया और प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्रीसिंह, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राकेश शर्मा ने भी सुझाव रखे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today