बिहार में पिछले दिनों भाजपा से अलग होकर नीतिश कुमार द्वारा राजद-कांग्रेस के साथ मिलकर बनाई गई नई सरकार के बाद आज राजनीति तेज हो गई। एक तरफ जहां नीतिश कुमार शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा का सत्र शुरू हुआ तो विधानसभा अध्यक्ष ने लंबे भाषण के बाद इस्तीफा दिया। वहीं सीबीआई ने राजद के चार नेताओं के खिलाफ एकसाथ छापे मारी की।
बिहार में आज जबरदस्त राजनीतिक दांवपेंच का माहौल चल रहा है। आज नीतिश कुमार-तेजस्वी याजव की सरकार विधानसभा सत्र में शक्ति परीक्षण करने जा रहे हैं लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विजयकुमार सिन्हा अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। सिन्हा ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विधानसभा में अपने 20 महीने के कार्यकाल के बारे में लंबा भाषण दिया। इसके बाद उन्हें इस्तीफा दे दिया। वहीं, सीबीआई ने राजद के राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम, सुबोध राय, फैयाद अहमद, सुनील सिंह के यहां छापे मारे। इसको लेकर राजद ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
Leave a Reply