नालों के ऊपर से अतिक्रमण को सख्ती से हटायें: नगरीय विकास मंत्री

नालों में जहां भी पानी रुकता है, वहां पानी निकालने के लिए रास्ता बनाएं। नालों के ऊपर से अतिक्रमण सख्ती से हटायें। ड्रेनेज व्यवस्थित होना चाहिए। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश भोपाल में हुई अतिवृष्टि के बाद उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा के दौरान दिये। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया, नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गृह निर्माण मंडल के क्षतिग्रस्त मकानों के स्थान पर बनायें नए मकान
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास को निर्देशित किया है कि भोपाल में ऐशबाग, नेहरू नगर आदि स्थानों पर गृह निर्माण मंडल द्वारा बनाए गए पुराने जर्जर आवासों को तोड़कर नए आवास बनाए जायें। इन जर्जर मकानों के गिरने तथा उससे जनहानि की संभावना रहती है। श्री सिंह ने कहा कि गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित पुरानी आवासीय इकाइयां जो जर्जर हो चुकी हैं, उनके स्थान पर नवीन आवासीय एवं व्यवसायिक इकाइयां बनाकर लीजधारक अथवा कब्जाधारक को देने के संबंध में नितिगत प्रस्ताव अतिशीघ्र तैयार करें।
शुध्द पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बाढ़ के बाद पीने के लिए शुध्द पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति होनी चाहिए। बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई करवायें। कलेक्टर श्री लवानिया ने बताया कि नगर निगम और ऊर्जा विभाग की टीम ने बेहतर तालमेल बनाकर कार्य किया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
बिजली से संबंधित शिकायतों का करें त्वरित निराकरण
प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण बाधित हुई विद्युत सप्लाई को कड़ी मेहनत से ऊर्जा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ठीक किया है। सभी कर्मचारी-अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अब भी बिजली संबंधित जो शिकायतें आएं उनका त्वरित निराकरण करें। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री जाहिद खान ने बताया कि भोपाल शहर में 484 फीडर हैं, इनमें से अतिवृष्टि और पेड़ गिरने के कारण 80 प्रतिशत फीडर बंद हो गए थे। देर रात तक लगभग 80 प्रतिशत फीडर और मंगलवार दोपहर तक 100 प्रतिशत फीडर में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई है। सोमवार को नजदीकी जिलों से भी कर्मचारी बुलाए गए थे। एक साथ लगभग 250 कर्मचारी सुरक्षा व सतर्कता के साथ काम कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today