स्कूलों के बच्चों को स्कूल प्रबंधन के अलावा कई प्रायवेट वैन संचालक भी घर से छात्र-छात्राओं को लाते और ले जाते हैं जिनमें परिवहन के नियमों का जमकर उल्लंघन होता है। आज भी ऐसी ही एक वाहन देवास जिले में ट्रक हादसे का शिकार हो गई जिसमें दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
देवास जिले कई स्कूलों के वाहन लापरवाही पूर्वक चलाए जा रहे हैं। इनके चालक तेज गति से कालोनियों में दौड़ाकर वाहन ले जाते हैं। आज ऐसे ही एक मैजिक हवान का उज्जैन-नागदा रोड पर उन्हेंल में हादसा हो गया। मैजिक में कई बच्चों को बैठाकर चालक ले जा रहा था कि एक ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई और दो बच्चों की मौत भी हो गई। बताया जाता है कि हादसे का शिकार मैजिक वाहन के परिवहन के कागजात भी पूरे नहीं थे।
Leave a Reply