-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
अमित शाह का दौरा प्रदेश के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगाः सीएम चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश के अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं। उनका यह दौरा मध्य प्रदेश की प्रगति और कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश का यह सौभाग्य है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक भोपाल में होने जा रहे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल होने आ रहे हैं। इसमें अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, किसान कल्याण, महिला-बाल के विरुद्ध अपराध की विवेचना, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद-नक्सलवाद की रोकथाम के लिए व्यापक विचार विमर्श होगा। इसका लाभ चारों राज्यों को मिलेगा। वे कुशाभाऊ ठाकरे के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर देश की नई शिक्षा नीति पर भी आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे जिसमें विद्वान अपने-अपने विचार रखेंगे।
चौहान ने कहा प्रदेश को अमित शाह नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के कैंपस का भूमिपूजन भी करेंगे। इसमें हजारों विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे। अभी चार कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। कैंपस बनने के बाद बीस नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। प्रदेश के पुलिस, लोक अभियोजक, न्यायाधीश आदि इसमें फोरेंसिक साइंस की विभिन्न विधाओं की बारीकियों को गहराई से जान सकेंगे। इससे लोगों को रोजगार की संभावनाएं भी बनेंगी। शाह मध्य प्रदेश पुलिस के थानों, पुलिसकर्मियों के आवासों के लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
Leave a Reply