-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करने वाले लोधी पर संकट, माफीनामा पेश

मध्य प्रदेश के एक भाजपा नेता प्रीतम लोधी को ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करना भारी पड़ रहा है। जहां ब्राह्मण समाज ने उनके खिलाफ पुलिस एक्शन लेने कार्रवाई शुरू कर दी है तो वहीं भाजपा संगठन ने भी उनके खिलाफ सख्ती दिखाने के संकेत दिए हैं। संकट के बादल प्रीतम लोधी पर मंडरा रहे हैं।
प्रीतम लोधी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा संगठन ने भी सख्ती दिखाई। वहीं, ब्राह्मण समाज ने उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए थाने में लिखित आवेदन दिया। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी लोधी के बयान की निंदा की। उधर, भाजपा की प्रदेश इकाई ने भी उन्हें तलब किया है औऱ सख्त एक्शन के संकेत दिए हैं।
लोधी ने भोपाल आकर भाजपा संगठन में माफीनामा पेश किया है। उन्होंने इसके लिए अपनी भूल स्वीकार की है और ब्राह्मण समाज से माफी मांगा है। मीडिया में बताए गए बयान को तोड़मोड़कर पेश किए जाने की बात की है। उन्हें अपने बयान के लिए अत्यधिक शर्मिंदा होने की बात कही है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के पुष्पेंद्र मिश्रा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पं विष्णु दत्त शर्मा से मांग की है कि प्रीतम लोधी जिनके खिलाफ 37 अपराध दर्ज हैं, पर कार्यवाई करते हुए उसे तत्काल पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित किया जाए।
Leave a Reply