मध्य प्रदेश पुलिस इन दिनों अपराधी को पकड़ने में इतनी कमजोर महसूस कर रही है कि वह बाबाओं के चक्कर में फंस गई है औऱ छतरपुर जिले में हत्या के एक मामले में आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एक बाबा की शरण ली। जब अधिकारियों को वायरल वीडियो से इसकी जानकारी लगी तो बाबा की शरण में गए पुलिसकर्मी के साथ अन्य पर भी गाज गिरी।
छतरपुर- जिले के बमीठा थाना पुलिस ने हत्या का खुलासा करने के लिए पंडोखर सरकार के यहां अर्जी लगाई थी। बाबा जी के फेसबुक पेज पर पुलिस का वीडियो वायरल था, पुलिस ने बाबा जी की सलाह पर मृतका के चाचा को गलत आरोपी बनाया के संबंध में हरिराम अहिरवार ने ग्रामीणों के साथ एसपी को ज्ञापन सौंपा था। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआई को सस्पेंड और थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply