भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के 15 जुलाई को भोपाल आगमन की तैयारियों को लेकर गुरूवार को प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में भोपाल जिले की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने जिला पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति प्रत्याशी भोपाल में पहली बार आ रही है। जनजातीय बंधुओं की उपस्थिति में कार्यकर्ता उनके भव्य स्वागत की तैयारियां करें। बैठक को प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी ने भी संबोधित किया।
बैठक में पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, जिला पदाधिकारी एवं पार्टी के पार्षद प्रत्याशी उपस्थित थे।
Leave a Reply