विकास की चिंता हम पर छोड़ें, हम मुरैना को विकसित शहर बनाएंगे: चौहान

एक जमाना था, जब चंबल के बीहड़ों में डाकुओं का आतंक था। मुरैना एक गांव की तरह था। 2003 के बाद जब भाजपा की सरकार आई, तो इस क्षेत्र से डाकुओं का आतंक खत्म किया और मुरैना का जो विकास हुआ है, वो सबके सामने है। विकास का यह सिलसिला चलता रहे, इसके लिए महापौर और पार्षद भाजपा के होना जरूरी है। हम आज मुरैना की जनता से यह निवेदन करने आए हैं कि आप भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीना जाटव व सभी 47 पार्षदों को जिताइये और विकास की चिंता हम पर छोड़ दीजिए। हम मुरैना को एक सुंदर, स्वच्छ, विकसित और अत्याधुनिक शहर बनाएंगे।

यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मुरैना में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा के उपरांत तीनों नेताओं ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो भी किया।

संकल्प पत्र पर अमल करने के लिए पैसे की कमी नहीं आने दूंगा: शिवराजसिंह चौहान

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय जब लोग विकास के लिए पैसा मांगते थे, तो वे हमेशा पैसा नहीं होने का रोना रोते रहते थे। कहते थे मामा ने खजाना खाली कर दिया। लेकिन हमारे पास विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। मैं आपको वचन देता हूं कि मुरैना के विकास के लिए पार्टी का जो संकल्प पत्र है, उसे अमल में लाने के लिए पैसे की कमी नहीं आने दूंगा। श्री चौहान ने कहा कि सभी पार्षद उम्मीदवार भी अपने-अपने वार्डों की जरूरतों की सूची बनाकर दें, उसके लिए प्रदेश सरकार से पैसा दिलाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि हम सड़कें बनाएंगे, सीवेज बनाएंगे, चंबल का पानी लाएंगे और पुल-पुलिया भी बनाएंगे।

कांग्रेस का नहीं था विकास से नाता

श्री चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मुरैना में जितने काम किए हैं, क्या कभी कांग्रेस की सरकार ने किए थे? कांग्रेस का विकास और जनकल्याण से कोई लेना-देना ही नहीं था। उन्होंने कहा कि कमलनाथ लोगों से कह रहे हैं कि कांग्रेस को वोट दो और उन्होंने खुद ही वोट नहीं दिया। वही कमलनाथ कहते हैं कि चुनाव में उनका इंटरेस्ट नहीं है। मैं कहता हूं कि अगर इंटरेस्ट नहीं है, तो आप राजनीति में क्यों हो?

विकास के साथ हम लोगों का जीवन भी बदलेंगे

श्री चौहान ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर गरीबों को दस किलो अनाज मुफ्त दे रही हैं। हमने यह तय किया है कि किसी गरीब की थाली खाली नहीं रहने देंगे। क्या कांग्रेस ने कभी गरीबों को इस तरह से राशन दिया था? हमारी सरकार एक सामाजिक क्रांति ला रही है। हमारी प्रदेश सरकार ने तय किया है कि हर परिवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर बनाने के लिए जमीन देंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनाने के लिए पैसा भी देंगे। आयुष्मान भारत योजना में गरीबों को पांच लाख का इलाज मुफ्त मिल रहा है। इसमें जिन पात्र लोगों के नाम रह गए हैं, उन्हें भी जोड़ा जाएगा। हम नई अवैध कालोनियां नहीं बनने देंगे, लेकिन जो पुरानी अवैध कालोनियां हैं, सभी को वैध किया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने जनहित और गरीब कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी थीं। बहनों से डिलेवरी के लड्डू छीने, तो बच्चों को स्कूल की फीस से वंचित कर दिया था। लेकिन हमने संबल, मुख्यमंत्री कन्यादान, तीर्थदर्शन जैसी सभी योजनाओं को फिर शुरू कर दिया है। हमारी सरकार उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन लेने वाले बच्चों की फीस भी भरेगी।

कांग्रेसी आ गए, तो सब तीन तेरह कर देंगे

श्री चौहान ने कहा कि मुरैना के विकास के लिए हमारी सरकार पैसे की कमी नहीं आने देगी, लेकिन उस पैसे को खर्च करेंगे नगर निगम के महापौर और पार्षद। क्या आपको विश्वास है कि अगर नगर निगम में कांग्रेस आ गई, तो पूरा पैसा विकास पर खर्च होगा? अगर गलती से भी नगर निगम में कांग्रेस आ गई, तो सब तीन तेरह हो जाएगा और विकास पीछे रह जाएगा। इसलिए आप भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीना जाटव और सभी 47 पार्षदों को जिताइये, विकास की चिंता हम पर छोड़िए।

मुरैना में विकास के जो भी काम बचे है, अगले पांच साल में पूरे होंगे: तोमर

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर ने कहा कि 2003 से पहले मुरैना में बिजली, सड़क और पानी जैसी सुविधाएं नहीं थी, लेकिन 2003 के बाद मुरैना में अनेक क्षेत्रों में विकास कार्य हुए हैं, जो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किए हैं। 16 जुलाई के बाद 208 करोड़ रूपए की लागत से चंबल का पानी लाकर मुरैना के प्रत्येक घर को स्वच्छ जल पिलाया जायेगा। श्री तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 15 सालों में जो विकास किया है, उसके आधार पर आप भाजपा पर विश्वास कर सकते हैं और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का नेतृत्व आपके इस विश्वास की रक्षा करेगा। इसलिए आप 13 जुलाई को कमल का बटन दबाकर, विकास की सारी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं मुझ पर छोड़ दें। मुरैना में जो भी काम बचा है वह पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीना जाटव के नेतृत्व में अगले 5 वर्षों में पूरा किया जायेगा।

कांग्रेस ने मुरैना में एक ईंट भी नहीं लगाई

श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मुरैना आकर दुष्प्रचार करते हैं और कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने 8 सालों में कुछ भी विकास नहीं किया। जबकि कांग्रेस की सरकार 4 दशकों तक मध्यप्रदेश में रही और कांग्रेस ने मुरैना में एक ईंट लगाने का काम भी नहीं किया। आज जो कुछ भी विकास दिखाई दे रहा है, वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा कांग्रेस जीती, तो सब बर्बाद कर देगी। इसलिए भाजपा की महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को जिताइये।

भाजपा के शासन में विकास के रास्ते पर बढ़ रहा मुरैना: विष्णुदत्त शर्मा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2003 के पूर्व मुरैना शहर की श्रेणी में नहीं आता। भाजपा की सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने विकास करके मुरैना की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया। मुरैना वीरों की भूमि है और इस वीरभूमि को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने विकास भूमि बनाने का काम किया है। भाजपा के शासन में मुरैना लगातार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और आने वाले 5 वर्षो में मुरैना का सम्पूर्ण विकास होगा।

विकास की गति बढ़ाने के लिए भाजपा को जिताएं

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मुरैना को अटल एक्सप्रेस वे की सौगात दी है, जो पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी का सपना था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने क्षेत्र को सैनिक स्कूल की सौगात दी ताकि इस क्षेत्र के नौजवान सेना से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मुरैना शहर के लिए दिल खोलकर सौगातें दी हैं। विकास के इस अभियान को लगातार और तीव्र गति से चलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के महापौर सहित पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

मुरैना में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने किया रोड शो

मुरैना में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात् मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो में सबसे आगे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक से आगे चल रहे थे। रोड शो श्री रामजानकी मंदिर से नेहरू पार्क होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर हनुमान चौराहे पर पहुंचा। रोड-शो में विशाल जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान जगह-जगह विभिन्न समाजों, व्यापारी संगठनों और संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर पार्टी नेताओं का जोरदार स्वागत किया। मंचों से फूल बरसाए गए, जगह-जगह आतिशबाजी की गई। पार्टी कार्यकर्ता रोड-शो में उत्साह के साथ भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री भरतसिंह कुशवाह, जिले के प्रभारी श्री अभय चौधरी, जिला अध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, श्री एडल सिंह कंसाना, श्री रघुराज कंसाना, श्री गिरीराज दंडोतिया, निगम के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, विधायक श्री सूबेदार रैजादा, श्री कमलेश जाटव, प्रदेश प्रवक्ता श्री आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ नेता श्री रमेश गर्ग, श्री अशोक अर्गल, श्री परशुराम मुदगल, श्री केदार सिंह यादव, श्री नागेन्द्र तिवारी, श्री शिवमंगल सिंह तोमर, श्री महेश मिश्रा, श्री रामकुमार महेश्वरी, श्री अनिल गोयल, श्री मनोज पाल यादव, श्री रामप्यारे शर्मा, श्री हमीर पटेल, पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीना जाटव, सहित सभी पार्षद प्रत्याशी एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today