-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
कांग्रेस की सरकार रही होती, तो विकास नहीं होता: विष्णुदत्त शर्मा

वर्ष 2003 के पहले के रीवा की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। यहां आज जो भी विकास दिखाई देता है, वो 2003 के बाद आई भाजपा की सरकार ने किया है। भारतीय जनता पार्टी ने यहां विकास के अनेक काम किए हैं और विकास के जो काम अभी होना है, उनके लिए प्रदेश सरकार धन की कमी नहीं आने देगी। रीवा के विकास की यह यात्रा लगातार चलती रहे, इसके लिए आप भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्री प्रबोध व्यास और सभी 45 पार्षदों को जिताएं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को रीवा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार आई तो उनका बुलडोजर चलता था, व्यापारियों को डरा-धमका कर वसूली करने के लिए। लेकिन भाजपा सरकार उन गुंडे, बदमाशों, माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चला रही है, जो गरीबों को परेशान करते हैं। कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बने तो उनके पास विकास के लिए, विधायकों के लिए समय नहीं था। मंत्रालय को धन उगाही का अड्डा बना दिया था। गरीबों के कल्याण की योजनाएं बंद कर दी थीं। उन्हें इन पापों का जवाब देना ही पड़ेगा। श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी ने कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ाकर 51 हजार रूपए कर दी, लेकिन किसी को दी नहीं। बच्चों की पढ़ाई की फीस का भी इंतजाम नहीं किया। संबल योजना बंद करके महिलाओं से उनके लड्डू तक छीन लिए। आखिर जनता तुम्हे वोट क्यों दे ? कमलनाथ जी सरकार में रहकर भी अधिकारियों को धमकाते-डराते थे। अब चुनाव में हार दिख रही है तो भी अधिकारियों को ही धमका रहे हैं। खुलेआम कहते हैं “कल के बाद परसों भी आता है, देख लूंगा“। आपको कितने साल का हिसाब चाहिए कमलनाथ जी? जनता ने आप का हिसाब तो कर दिया।
विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दूंगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दूंगा। क्षेत्र के विकास के लिए जितनी धनराशि की आवश्यकता होगी, उसे दिया जाएगा। रीवा में हमने विधायक राजेंद्र शुक्ला तथा सांसद जनार्दन मिश्रा के नेतृत्व में कोई कमी नहीं आने दी। उन्होंने जो भी हमसे कहा हमने रीवा को दिल खोल कर दिया। रीवा में सुपर स्पेशियलिटी, पत्रकारिता विवि, रिंग रोड सहित कई काम भाजपा ने किए हैं। इस क्षेत्र में भाजपा की सरकार ने जितने काम किए हैं, कांग्रेस ने कभी नहीं किए। उनके जमाने की सड़कों के बारे में सोचकर भी आदमी भय खाता था। रीवा से सतना जाने में डर लगता था। घर घर पानी पहुंचाने के लिए काम करने की आवश्यकता है। मैं महापौर प्रत्याशी तथा समस्त पार्षद प्रत्याशियों को विजई बनाने की अपील करता हूं तथा इस मंच से मैं आपसे वादा करता हूं कि आप रीवा में भाजपा के महापौर तथा पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाएं, रीवा के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। कोई ऐसी योजना नहीं रहेगी जिसका रीवा के हर व्यक्ति को लाभ न मिले।
कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति, भाजपा के लिए सब बराबर
श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है और आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का बराबर आदर करती है, एकम सत्य विप्रा बहुधा वदंति। हम किसी के खिलाफ नहीं है, लेकिन इतना साफ कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के दुश्मनों और आतंकवादियों को छोड़ेगी नहीं, इन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।
हमने अंत्योदय की भावना से, हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम कियाः विष्णुदत्त शर्मा
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि इस विंध्य की धरा को मैंने बड़ी नजदीकी से देखा है। आज के रीवा और 2003 से पहले के रीवा में धरती आसमान का फर्क है। मुख्यमंत्री जी तथा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं से रीवा लाभान्वित हो रहा है हमने अपनी विभिन्न योजनाओं में गरीबी हटाने का नारा ही नही दिया बल्कि आमजन तक विभिन्न योजनाएं पहुंचे तथा अंत्योदय की भावना से सभी को लाभ पंहुचे, इस भावना के साथ हमने काम किया है।आज का रीवा जिस परिवेश में है अगर कांग्रेस की सरकार होती तो शायद ही देखने को मिलता।
गरीबों का जीवन बदलने का काम कर रही है भाजपा की सरकारें
श्री शर्मा ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने हमारी सभी योजनाओं को बंद कर दिया था और जब फिर से हमारी सरकार आई तो हमने सभी योजनाओं को दोबारा चालू किया है। हर गरीब के जीवन बदलने का काम अगर किसी ने किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी ने किया है। हमने झोपड़ी में रहने वाले गरीब को भी अपना घर मिले, इसके लिए योजना शुरू की और आज अधिकतर गरीबों को हमने उनकी झोपड़ी से निकालकर पक्के घरों में पहुंचाया है। आजादी के 75 वर्षों में किसी सरकार ने गरीबों की चिंता नहीं की। बीमारी के समय गरीबों को भी उपचार मिले, सहायता मिले, यह काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारों ने किया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, कांग्रेस में परिवारवाद हावी
श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से परिवारवाद की राजनीति करती आई है। उसे आज भी एक परिवार चला रहा है। रीवा में भी पहले कांग्रेस एक ही व्यक्ति के इशारे पर चलती थी,एक ही नेतृत्व कांग्रेस का होता था। वह नहीं चाहता था कि रीवा का विकास हो। वो डरते थे कि अगर रीवा का विकास कर देंगे, गरीबों को कुछ दे देंगे तो हमारे पास कौन आएगा? जबकि भाजपा को उसका कार्यकर्ता चलाता है। यही वजह है कि सामान्य कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री जैसे पदों को सुशोभित करता है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पहले मतदाताओं को 2003 के पहले के बीमारू मध्यप्रदेश की स्थिति बताएं और फिर भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के हितग्राही भाजपा के एम्बेसेडर है। उनके माध्यम से कार्यकर्ता जन-जन तक भाजपा की लोक कल्याणकारी नीतियों को पहुंचाएं।
सभा के दौरान रीवा में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कांतदेव सिंह, प्रदेश मंत्री श्री राजेश पाण्डे, सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, महापौर प्रत्याशी श्री प्रबोध व्यास, जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री केपी त्रिपाठी, श्री श्यामलाल द्विवेदी, श्री पंचूलाल प्रजापति, श्री नागेन्द्र सिंह, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, श्री वीरेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply