पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देवास के बागली के उदयनगर में आदिवासी महिला के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि आखिर आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार क्यों हो रहे हैं। आप घोषणाएं करते जाते हैं और आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जाते हैं।
कमलनाथ ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह कोई पहली घटना है। इसके पहले भी नेमावर में आदिवासी परिवार को जमीन में जिंदा गाड़ दिया गया, नीमच में एक आदिवासी को जीप से बांधकर घसीटकर कर मार डाला गया और बहुत से मामलों में इस तरह के जुल्म करने में भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ भी सामने आ चुका है। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संरक्षण में आदिवासियों पर जुल्म हो रहे हैं। वे आदिवासियों के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं। आदिवासियों की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है।
Leave a Reply