त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने एक शाम एक ग्राम कार्यक्रम शुरू किया। इसके अंतर्गत पुलिस अधिकारी गांव में जा्कर जनसंवाद करते हैं और शांतिपूर्ण मतदान के लिए चर्चा करते हैं।
आज पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने ग्राम अनगौर के पातालेश्वर महादेव मंदिर के आंगन में चौपाल लगाई। उन्होंने मंदिर के पीपल के नीचे बैठकर. पंचायत चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के साथ चर्चा की और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए समझाइश दी। चौपाल में एसपी के अलावा एएसपी विक्रम सिंह, एसडीओपी राजाराज साहू, डीएसपी एजेके शशांक जैन, आरआई कैलाश पटेल, भगवा, बक्सवाहा, गुलगंज, बाजना के थाना प्रभारी आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Leave a Reply