कोरोना महामारी के कारण दो साल से जगन्नाथ यात्रा नहीं निकाली जा रही थी। आज उज्जैन में दो साल बाद जगदीश मंदिर और इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलदाऊ को रथ में विराजमान कर यात्रा निकाली गई। भगवान के भक्तों ने यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जगदीश मंदिर की रथ यात्रा कार्तिक चौक और भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर की रथ यात्रा बुधवारियां से प्रारंभ हुई। दोनों स्थानों से रथ यात्रा की शुरू हुई जिसमें करीब 20 फीट ऊंचे रथ में भगवान को विराजमान किया गया। कार्तिक चौक स्थित जगदीश मंदिर की रथ यात्रा का मार्ग कार्तिक चौक से शुरू होकर मोढ़ की धर्मशाला, ढाबा रोड, तेलीवाड़ा, कंठाल, छत्री चौक, गोपाल मंदिर पटनी बाजार से पुनः जगदीश मंदिर पर समापन हुआ तो वही इस्कॉन मंदिर यात्रा की शुरुआत बुधवारियां से होकर तेलीवाड़ा, कंठाल, दौलतगंज मालीपुरा, देवास गेट, चामुंडा माता, फ्रीगंज, तीन बत्ती होते हुए भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर पर समाप्त हुई।
Leave a Reply