छतरपुर जिले में एक और बच्चा बोरवेल के गड्ढे में फंस गया। उसे बाहर निकालने के लिए रेस्कूय ऑपरेशन चल रहा है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकाले जाने के निर्देश दिए हैं.
छतरपुर जिले के नारायणपुरा-पठापुरा के बीच एक कुएं में पांच साल का दीपेंद्र यादव नाम का बच्चा बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। उसे बाहर निकालने के लिए प्रशासन, पुलिस और समाजसेवी लोग लगे हैं। बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। बच्चे को ऑक्सीजन मशीनों की सहायता से ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। कैमरों से मिली तस्वीरों में बच्चा सुरक्षित दिखाई दे रहा है। सीएम भी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले रहे रहे हैं।
Leave a Reply