बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मध्य प्रदेश ने इतिहास रच दिया. 2022 रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को 6 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता. बता दें कि मध्य प्रदेश की टीम 1954-55 से रणजी ट्रॉफी खेल रही है. ऐसे में उसने 67 साल का सूखा खत्म करते हुए रणजी ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश टीम को फाइनल मुकाबला जीतने पर रणजी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के लिए आज गौरव का दिन है कि रणजी के इतिहास में 88 वर्षों के बाद मध्यप्रदेश ने 51 बार की चैंपियन रही मुंबई की टीम को हराया है। मध्यप्रदेश टीम की यह जीत एक ऐतिहासिक सफलता है, सभी खिलाड़ियों ने टीम भावना के साथ खेलकर विजय हासिल की है। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने रणजी टीम के सभी खिलाड़ियों एवं उनके माता-पिता व परिजनों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हम गदगद और प्रसन्न है, भावविभोर हैं। मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया, इतिहास रच दिया। पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर, मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी जीत ली है। मैं टीम के कोच श्री चंद्रकांत पंडित जी को, टीम के कैप्टन आदित्य श्रीवास्तव जी को और उनके साथ पूरी टीम को हृदय से बधाई देता हूं, उनका अभिनंदन और स्वागत करता हूँ । बधाई तक सीमित नहीं रहेगी। पूरी क्रिकेट टीम का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत, नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। क्रिकेट का एक नया इतिहास रचने वाले हमारे क्रिकेट वीर रणबांकुरो का भव्य स्वागत होगा ।
Leave a Reply