कला होती है भगवान का वरदान : अनूप जलोटा

संस्कृति विभाग एवं होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में देश के श्रेष्ठ पत्थर शिल्पियों को उनकी रचनाधर्मिता के प्रदर्शन के लिये होमगार्ड लाइन में “अनावृत” पन्द्रह दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है। शुक्रवार को ‘अनावृत’ का पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने अवलोकन कर कलाकारों की सराहना की। शाम को सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री अनूप जलोटा ने ‘अनावृत’ में शामिल शिल्पियों को सम्मानित किया। उन्होंने पत्थरों पर उकेरी गई अदभूत पत्थर-शिल्पों की तारीफ करते हुए कहा कि कला भगवान का दिया कलाकार को वरदान है।

महानिदेशक होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन श्री पवन जैन ने बताया कि 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 27 दिसंबर तक होमगार्ड लाईन, भोपाल में पत्थर पर शिल्पांकन के लिये ‘अनावृत’ कार्यशाला आयोजित है। कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रांतों के बारह उत्कृष्ठ कलाकारों द्वारा पत्थरों पर उखेरे गये शिल्प अवलोकन के लिये रखे गये है। आम नागरिकों के लिये नि:शुल्क यह कार्यशाला प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे त‍क खुली रहेगी।
‘अनावृत’ में भूपेश कावड़िया (उदयपुर), पंकज गेहलोत (पाली), करूणा मूर्ति (चैन्नई),
राजशेखरन नायर (तिरूअन्नतपुरम), जितेंद्र ओझा (बड़ोदा), डॉ. राकेश भटनागर (बैंगलोर),
रोबिन डेविड (भोपाल), नीरज अहिरवार (भोपाल), चंद्रसेन जाधव (ग्वालियर), प्रमोद शर्मा
(भोपाल), अनिल कुमार (भोपाल), खंडेराव पवार (इंदौर) एवं अन्य प्रतिभागी शिल्पकार अपनी
कला प्रस्तुत कर रहे हैं।
संस्कृति मंत्री द्वारा किये गये शिविर अवलोकन के दौरान संचालक संस्कृति
श्री अदिति कुमार त्रिपाठी और होमगार्ड एडीजी श्री बी. पी. गुप्ता भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today