हमने गरीबों के उत्थान के लिये संबल जैसी अनेकों योजनायें शुरु की थीं, जिन्हें 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। अब हमने फिर से सभी योजनाएँ शुरु की हैं। कांग्रेस ने कोई विकास कार्य तो किया नहीं बल्कि गरीबों को लाभ दे रही योजनाओं को बंद करने का पाप जरूर किया किया है। अनेक जनहितकारी योजनाएं बंद कर गरीब जनता को बेबस और लाचार बना दिया था। कमलनाथ जवाब दो इन गरीबों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था।
यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बडवाह विधानसभा के बेडिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को भीकनगांव विधानसभा के ग्राम तितरानिया, खारवा और बडवाह के ग्राम बेडिया में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। बेडिया की जनसभा में कांग्रेस विधायक श्री सचिन बिरला भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंगवस्त्र पहनाकर विधायक श्री बिरला का स्वागत किया। सभा को केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया।
कमलनाथ ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेडिया में जनसभा में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए विधायक श्री सचिन बिरला का स्वागत करते हुए कहा कि आज सचिन ने देश और प्रदेश का बंटाढार करने वाली कांग्रेस को छोड़कर क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा का दामन थामा है। उनका मैं स्वागत करता हूं कि उन्होंने क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आज मिस्टर बंटाढार चुनाव प्रचार पर निकले है इन्होंने 15 महीने कमलनाथ सरकार में बंटाढार किया। कांग्रेस की सरकार आने पर कमलनाथ ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। कमलनाथ को उनके विधायक सचिन बिरला से मिलने तक का समय नहीं था। वो सिर्फ दलालों और ठेकेदारों से कमरा बंद बैठक होती थी और सब कुछ तय हो जाता था। आज कमलनाथ ट्विट करके सचिन को बदनाम कर उनका अपमान कर रहे है। उन्होंने कहा कि सचिन ने इस क्षेत्र के विकास के लिए जो भी बातें कही है उसे पूरा किया जायेगा।
जनहितैषी कार्य भाजपा सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भीकनगांव विधानसभा के खारवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहितैषी कार्यों को प्राथमिकता देती है। मेरी गरीब बहनों के लिए हमने संबल योजना शुरू की थी कि बेटा-बेटी के जन्म से पहले 4 हजार और जन्म के बाद 12 हजार यानी कुल 16 हजार देंगे, लेकिन कमलनाथ ने इसे बंद कर दिया था। हमने संबल योजना को दोबारा शुरू किया है, जिससे उन्हें और उनके बच्चों को पोषण मिल सके। हम आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब को इलाज के लिए सरकारी और चिन्हित प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष इलाज की सुविधा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाँव की बेटियों और बहनों को पानी के लिये अब परेशान नहीं होना पडेगा हमने तय किया है कि हर घर में नल से पानी पहुंचे, घर-घर नल लगवाकर पीने का पानी भिजवाऊंगा। क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो, सबको बुनियादी सुविधाएं, शिक्षा,स्वास्थ्य और आवास हो, कोई गरीब भूखा न रहे यही हमारा प्रयास है।
कांग्रेस ने हमेशा गरीबों का हक मारा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों को 1 किलो गेहूं, चावल, नमक देने का काम अगर किसी ने किया तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। केंद्र की मोदी सरकार ने किया है जो नंबवर तक फ्री राशन गरीबों को उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली चीज है रोटी, इसलिए सस्ता राशन मिल जाए 1 दिन कि मजदूरी में महीने भर का राशन आ जाए, ये हमारा प्रयास था। शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन और आवास भारतीय जनता पार्टी सबको उपलब्ध करवा रही है। ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। कांग्रेस और कमलनाथ ने कभी नहीं किया। कांग्रेस ने तो हमेशा सिर्फ गरीबों के हक को मारा है।
क्षेत्र की सेवा और विकास के लिए भाजपा में हुआ शामिल : सचिन बिरला
भाजपा में शामिल होने के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सचिन बिरला ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने मुझे अपार स्नेह और आशीर्वाद देकर विधायक बनाया। मेरा एक ही सपना रहा कि इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सकूं। जब मैं विकास को लेकर कमलनाथ जी से मिलता था तो उनके पास समय नहीं था। लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी और क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मिला तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए। इस क्षेत्र की सिंचाई परियोजनाओं को लेकर स्वीकृति दी। श्री बिरला ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर मुझे जनता की सेवा करने का मौका दिया उसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभारी हूं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता, प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, श्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, प्रदेश प्रवक्ता श्री आशीष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौर, श्री बाबूलाल महाजन, श्री राजेश माहेश्वरी, श्री रूस्तम सिंह, श्री हितेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री जितेन्द्र चौहान, श्री गोपाल पंडया, श्री सुभाष पटैल सहित वरिष्ठ नेतागण मंचासीन थे।
Leave a Reply