आज केन्द्रीय श्रमिक संगठन सीटू के आह्वान पर राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाईनके खिलाफ देशभर में व्यापक विरोध कार्रवाईयों के साथ प्रदेश में भी जगह-जगह श्रमिको-कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन व विरोध सभाएं की। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इस राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाईन के जरिये तमाम सार्वजनिक सम्पत्तियों को कॉर्पोरेट पूँजीपतियों के खजाने में दिया जा रहा है। इस विरोध दिवस का आह्वान सीटू के साथ बीमा, बीएसएनएल, डिफेंस, भेल, कोयला आदि के स्वतंत्र कर्मचारी महासंघों ने किया।
सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन्स(सीटू) द्वारा जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी कि इस मौके पर पाथाखेड़ा, पेंच कन्हान, उमरिया, बीरसिंहपुर पाली, जमुना कोतमा, सिंगरौली आदि कोयला खदानो, गुना की एनएफ़एल, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, सतना, रीवा, शहडोल आदि प्रमुख नगरों व औद्योगिक केन्द्रों पर प्रदर्शन व विरोध सभाएं की गयी। इन प्रदर्शनों व सभाओं में श्रमिक कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर शामिल हुए।
इस अवसर पर भोपाल के एलआईसी क्षेत्रीय कार्यालय के गेट पर हुए विरोध सभा को संबोधित करते हुए सीटू के प्रदेश अतिरिक्त महासचिव ए टी पद्मनाभन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मजदूर वर्ग पर चौतरफा हमला छेड़ रखा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कारपोरेटों की चाकरी में लगी है और राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाईन के जरिये सार्वजनिक उपक्रमों को ध्वंस कर उन्हें भी इन मुनाफाखोरों के हाथों में सौंपना चाहती है। सीटू नेता ने कहा कि आज इन सार्वजनिक उपक्रमों में भारी तादाद पर काम को ठेके पर दिया जा रहा है, पर इन ठेका श्रमिकों को उचित वेतन तक नहीं दिया जा रहा। उन्होंने इस बात पर रोष जाहिर किया कि अब केंद्र सरकार तमाम सावजनिक संपदाओं को बेचकर देश की आथिक संप्रभुता को खतरे में डाल रही है। उन्होंने प्रदेश के श्रमिकों और कर्मचारियों को आह्वान किया कि वे मोदी सरकार की इस देशविरोधी व श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष तेज करें। भोपाल के इस विरोध सभा का नेतृत्व सीटू जिलाध्यक्ष पी एन वर्मा, जिला महासचिव पूषन भट्टाचार्य, एलआईसी की यूनियन बीडीआईईयू के महामंत्री मुकेश भदौरिया, बीएसएनएल यूनियन के अतिरिक्त सचिव एच एस ठाकुर, भेक्टू-भेल के अध्यक्ष लोकेन्द्र शेखावत, एमपीएमएसआरयू के महासचिव शैलेंद्र शर्मा आदि ने किया।
प्रदेश के अन्य स्थानों पर हुए प्रदर्शनों को सीटू प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी, महासचिव प्रमोद प्रधान, प्रतिरक्षा कर्मियों के राष्ट्रीय नेता बिजन गुहा ठाकुरता, विष्णु शर्मा, मुकेश भदौरिया, महेश श्रीवास्तव, अमृतलाल विश्वकर्मा, ए के पटेल, पी एस पाण्डे, एन चक्रवर्ती, शैलेन्द्र शर्मा, आर एन शर्मा, इन्द्रपति सिंह, विनोद राय, देवेन्द्र निराला, संजय तोमर, वी एस रावल, गिरजेश सेंगर, कामेश्वर सिंह, जगदीश दिगरसे, अमर नाथ, अनवर, सौरभ मिश्रा आदि नेताओं ने संबोधित किया। विज्ञप्ति जारी होने तक प्रदेश भर से कार्रवाईयों के समाचार आ रहे थे।
Leave a Reply