अवैध हथियार बनाने वाले और तस्‍करी करने वाले खरगौन पुलिस की गिरफ्त में

लोकसभा उपचुनाव 2021 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखने हेतु वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध में निर्देशित किया गया है। इस अभियान के चलते अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधि आदि पर जिला खरगोन में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है।

      इसी तारतम्‍य में अवैध हथियारों के सप्लाई व निर्माण के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्र सिंह पवॉर, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग भीकनगांव श्री अजय दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना गोगावां टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।

      12 अक्‍टूबर को थाना प्रभारी गोगवां श्री महेश सुनैया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर साइकिल से ग्राम सिगनूर से अवैध हथियार लेकर सिगनुर-रेटवां के कच्चे रास्ते से जाने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी गोगावां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम रेटवा एवं सीगनुर के बीच नर्सरी के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद मुखबिर के बताए हुलिये के अनुसार मोटर सायकल से दो व्यक्ति सिगनुर तरफ से आते दिखाई दिए जो पुलिस टीम की नाकाबंदी देख कर भागने का प्रयास करने लगे। मोटर साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति चलती हुई मोटर साइकिल से उतरकर झाड़ियों के रास्ते भागने मे सफल हो गया तथा मोटर साइकिल चालक को तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए व्‍यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम लाठी उर्फ सतवन्तसिह पिता सुपडु उर्फ मेहेन्दर सिंह सिकलीकर उम्र 20 साल निवासी उंडी खोदरी पलसुद खालशा नगर जिला बडवानी हाल सिगनुर तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम विजय पिता तुफानसिह सिकलीकर निवासी सिगनुर बताए। मोटर सायकल के हैन्डल पर टंगी थैलियों को चेक करने पर उसमें कपड़े में लपेटी हुई दस हाथ की बनी हुई देशी पिस्टल तथा दो देशी कट्टे मिले। साथ ही हथियार बनाने के स्थान से 2 आधे बने देशी पिस्टल तथा हथियार बनाने की सामग्री प्राप्‍त हुई है। इस प्रकार पुलिस ने कुल 14 हथियार एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल को विधिवत जब्‍त किया है।दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना गोगावां पर आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today