शक्ति के महापर्व नवरात्रि की नवमी 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश की 40 लाख लाड़ली लक्ष्मियों से संवाद करेंगे। प्रदेश में वृहद स्तर पर हो रहे इस आयोजन से पार्टी कार्यकर्ता भी जुड़ेंगे। इस अभियान को लेकर पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। यह जानकारी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने दी। भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को समिति की बैठक के पश्चात बैठक के निर्णयों से मीडिया को अवगत कराया।
भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि खण्डवा लोकसभा और रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभाओं के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सघन चुनाव प्रचार चल रहा है। खण्डवा लोकसभा की सभी विधानसभाओं एवं उपचुनाव वाली तीन विधानसभाओं में भी मंडल एवं बूथ स्तर तक चुनाव केन्द्रित कार्यक्रम हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा सम्मेलन एवं कार्यक्रमों का शुभारंभ कन्यापूजन के साथ करते हैं। 15 अक्टूबर नवमी को मुख्यमंत्री प्रदेश की 40 लाख लाडली लक्ष्मियों से चर्चा करेंगे। वृहद स्तर पर इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है।
वरिष्ठ नेता विजयादशमी को दिलायेंगे जीत का संकल्प
श्री सिंह ने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर विजयादशमी पर खण्डवा लोकसभा की सभी विधानसभाओं रैगांव, पृथ्वीपुर एवं जोबट विधानसभा में कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी का ध्वज लगायेंगे और उपचुनाव में विजय का संकल्प लेंगे। विजयादशमी पर होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, श्री प्रहलाद पटेल, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य सहित अन्य नेतागण कार्यकर्ताओं के साथ कन्यापूजन, ध्वजपूजन कर कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में जीत का संकल्प दिलायेंगे।
Leave a Reply