मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के अंतर्गत गमक (कला विविधताओं की प्रस्तुतियां) के तहत दिनाँक 7 अक्टूबर 2021 को शाम 7 बजे ऑनलाइन “चार बैत और शाम ए ग़ज़ल” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के फ़ेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग, और मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, साहित्य में कला विविधताओं की आवश्यकता को महसूस करते हुए, एवं ललित कलाओं के महत्व को समझते हुए लगातार एक कार्यक्रम “गमक” के नाम से कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों के आयोजन से प्रदेश के विभिन्न कलाओं के कलाकारों को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है जिसके माध्यम से नई प्रतिभाएं भी हमारे सामने आ रही हैं। इसी तारतम्य में कल शाम 7 बजे “चार बैत और शाम ए ग़ज़ल” कार्यक्रम के तहत विहान ड्रामा ग्रुप की महिला कलाकारों द्वारा चार बैत की प्रस्तुति दी जाएगी एवं ग्वालियर की ग़ज़ल गायिका अंशिका चौहान ग़ज़लें प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वाजिद ख़ान द्वारा किया जाएगा।
Leave a Reply